NDTV News Big Impact: मध्यप्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले में NDTV की खबर का बड़ा असर हुआ है. उतानी गांव में प्रशासन की टीम रास्ता न होने की वजह से दो पहिया वाहन से जांच करने पहुंची. टीम ने जांच रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ को सौंपी.जिला पंचायत सीईओ ने इस मामले में पंचायत सचिव धर्मेंद्र सिंह को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है. वहीं गांव में हैंडपंप खनन के लिए मशीन पहुंचने के लिए रास्ता बनाने के निर्देश भी दिए हैं. जल्द ही इस गांव में हैंडपंप लग जाने से ग्रामीणों की पानी की समस्या खत्म हो जाएगी.
क्या है पूरा मामला
सिंगरौली जिले के बैढ़न विकासखंड में ग्राम पंचायत नादों क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में बसा एक गांव उतानी पाठ है. जिले के वनांचल क्षेत्र के इस गांव में विशेष पिछड़ी जनजाति आदिवासी रहते हैं. लाख प्रयास के बाद भी उनका जीवन स्तर नहीं सुधरा है. जिले के यहां के आदिवासी समुदाय के लोग आज भी बिजली, पानी व सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. यहां के लोग नदी के पानी से अपनी प्यास बुझाते हैं. NDTV की टीम इस गांव में पहुंची और मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे ग्रामीणों का दर्द सभी के सामने लाया. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया. फिलहाल इस गांव में अब विकास की किरणें पहुंचने की उम्मीद जग गई है.
ये भी पढ़ें MP News: मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे सिंगरौली के इस गांव के 400 से ज्यादा परिवार, अफसर नहीं ले रहे सुध
अफसरों ने सुविधाएं पहुंचाने का दिया भरोसा
आजादी के कई दशक गुजर जाने के बाद भी इस इलाके में न तो बिजली है न सड़क है और न ही पीने का पानी, मूलभूत सुविधाओं के अभाव में करीब 300 से 400 की आदिवासी बैगा समुदाय के लोग जीवन यापन करने को मजबूर हैं. NDTV की खबर के बाद अफसरों की टीम जब गांव पहुंची तो सारी हकीकत सामने आई. अब अफसरों ने गांव में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने का आश्वासन दिया है.