सीधी में बहेगी विकास की गंगा! NDTV से प्रभारी मंत्री ने रेल लाइन, पर्यटन, रोजगार जैसे मुद्दे पर की बात

MP News: सीधी जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने विधायकों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होने कहा कि जन प्रतिनिधियों से समन्वय कर सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें. प्रत्येक योजना के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर अनके सुझाव अवश्य लें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sidhi News: मध्य प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं सीधी जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) सीधी प्रवास पर थे, इस दौरान उन्होंने सभी विभागों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की. वहीं एनडीटीवी (NDTV) से बातचीत करते हुए कहा कि समीक्षा बैठक में विकास कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये गये है. जिले में डीएपी खाद की कमी पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि खाद की कमी की समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा. किसानों को समय पर खाद मिलेगी इसके लिए प्रयास जारी है.

सीधी में हो रहे हैं कई विकास कार्य : प्रभारी मंत्री

NDTV से साक्षात्कार के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा- जल निगम मिशन में शासन की मंशा के अनुरूप कार्य हो रहे हैं, कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए है. जिले में पर्यटन की पर्याप्त संभावनाओं पर प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी. पर्यटन का विकास होने से लोगों को पर्याप्त रोजगार उपलब्ध होते हैं और इससे पूरे क्षेत्र में भी विकास होता है व लोगों का उत्थान होता है.

सीधी में रेलवे के कार्यों पर उन्होंने कहा कि ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन के निर्माण में भूमि अधिग्रहण से लेकर जो भी समस्याएं आ रही हैं, उन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, जो भी लापरवाही करेंगे, उनके विरुद्ध कार्यवाही होगी. आगामी दिनों में सीधी में रेल आएगी और इसका सभी को लाभ मिलेगा.

समीक्षा बैठक में क्या हुआ?

 चार घंटे चली मैराथन बैठक में प्रभारी मंत्री ने प्रत्येक योजना की गहन समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए. प्रभारी मंत्री ने कहा कि शासन द्वारा सभी वर्गों के हितार्थ जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. पूरी संवेदनशीलता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन करें तथा सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को सहजता से मिले. गत सप्ताह जिला चिकित्सालय में नवजात की मृत्यु के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री ने मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. 

मनरेगा तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने रैण्डम आधार पर कार्यो की गुणवत्ता का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होने कहा कि ग्रामीण जनों को कम से कम 100 दिवस का रोजगार उनके ग्राम में ही मिल जाए. उनकी मजदूरी का भुगतान भी समय से किया जाना सुनिश्चित करें.

सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं. महान परियोजना के बहरी क्षेत्र के भू-अर्जन की कार्यवाही 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में 'आयुष्मान भव:', देश में सबसे ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए गए, घर बैठे ले सकते हैं ये लाभ

यह भी पढ़ें : CG Dhan Kharidi : त्योहारों के बाद खलिहान की ओर लौटे किसान, MSP पर धान खरीदी की हुई शुरुआत

Advertisement

यह भी पढ़ें : Janjatiya Gaurav Divas : अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले जनजातीय नायक भगवान बिरसा मुंडा कौन थे?

यह भी पढ़ें : हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में वरदान बनी PM Shri Air Ambulance, छतरपुर की महिला का भोपाल में हुआ सुरक्षित प्रसव

Advertisement