National School Taekwondo Competition Controversy: मध्य प्रदेश के विदिशा से शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां 68वीं राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को ऐसा खाना परोसा गया, जिसमें कीड़े मिले हैं. देशभर से आए इन खिलाड़ियों ने भोजन पर आपत्ति जताई है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी अधिकारी केवल जांच का आश्वासन देकर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.
खिलाड़ियों को परोसा जा रहा कीड़े का खाना
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत हो रही इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 1473 खिलाड़ी विदिशा आए हैं. विदिशा के जिला खेल स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का आयोजन 12 नवंबर तक किया गया है. खिलाड़ियों ने इस तरह के खराब खाने की शिकायत करते हुए सवाल उठाए हैं कि आखिर ऐसी स्थिति में उनसे प्रदर्शन की क्या उम्मीद की जा सकती है?
खिलाड़ियों ने क्या कहा?
68वीं राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होने आए एक खिलाड़ी बताते हैं कि हम पूरे देश से यहां खेलने आए हैं, लेकिन हमें जो खाना दिया जा रहा है उसमें कीड़े निकल रहे हैं. ये बिल्कुल अस्वीकार्य है. वहीं एक और खिलाड़ी बताते हैं कि खाना देखकर ही खेलने का मन नहीं कर रहा. हम अपनी मेहनत से यहां आए हैं और हमें ये सम्मान मिल रहा है.
जांच का आश्वासन देकर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे अधिकारी
परिजन बताते हैं कि बच्चे इतनी दूर से खेलने आए हैं और उन्हें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन को इस पर तुरंत कदम उठाना चाहिए.
जिला शिक्षा अधिकारी आर के ठाकुर का कहते हैं कि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच का आदेश दिया है और खिलाड़ियों के खाने की गुणवत्ता सुधारने का आश्वासन दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी आगे बताते हैं कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है और हमने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि खिलाड़ियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं मिलें और आगे ऐसी घटनाएं न हों.
ये भी पढ़े: 12 या 13 नवंबर... कब है तुलसी विवाह? यहां जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और महत्व