26 January 2026 : गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के अवसर पर मध्य प्रदेश में राज्य, जिला और स्थानीय स्तर पर समारोह आयोजित किए जाएंगे. इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्यभर के कार्यक्रमों के लिए विस्तृत आदेश जारी किए हैं. राज्य स्तरीय मुख्य समारोह भोपाल में आयोजित होगा, जहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल ध्वज फहराएंगे. इसी तरह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. राज्यभर में गणतंत्र दिवस को गरिमामय और सुव्यवस्थित तरीके से मनाने के निर्देश दिए गए हैं.
जारी आदेश के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर जिले में ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी करेंगे. उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा इंदौर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि राजेंद्र शुक्ल सागर जिले में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रदेश के 29 जिलों में कैबिनेट और राज्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे, वहीं शेष 23 जिलों में कलेक्टर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. सरकार ने सभी जिलों को कार्यक्रम की तैयारी समय पर और तय प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी करने के निर्देश दिए हैं.
यहां देखें पूरी लिस्ट...

