विज्ञापन

गणतंत्र दिवस 2026: भोपाल में राज्यपाल, उज्जैन में मुख्यमंत्री फहराएंगे तिरंगा, यहां देखें जिलावार लिस्ट

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 को मध्य प्रदेश में राज्य और जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. भोपाल में राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्य समारोह में तिरंगा फहराएंगे, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में ध्वजारोहण करेंगे.

गणतंत्र दिवस 2026: भोपाल में राज्यपाल, उज्जैन में मुख्यमंत्री फहराएंगे तिरंगा, यहां देखें जिलावार लिस्ट

26 January 2026 : गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के अवसर पर मध्य प्रदेश में राज्य, जिला और स्थानीय स्तर पर समारोह आयोजित किए जाएंगे. इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्यभर के कार्यक्रमों के लिए विस्तृत आदेश जारी किए हैं. राज्य स्तरीय मुख्य समारोह भोपाल में आयोजित होगा, जहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल ध्वज फहराएंगे. इसी तरह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. राज्यभर में गणतंत्र दिवस को गरिमामय और सुव्यवस्थित तरीके से मनाने के निर्देश दिए गए हैं.

जारी आदेश के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर जिले में ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी करेंगे. उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा इंदौर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि राजेंद्र शुक्ल सागर जिले में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रदेश के 29 जिलों में कैबिनेट और राज्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे, वहीं शेष 23 जिलों में कलेक्टर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. सरकार ने सभी जिलों को कार्यक्रम की तैयारी समय पर और तय प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

यहां देखें पूरी लिस्ट...

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close