विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2024

National Creators Award: पीएम मोदी ने जया किशोरी, मैथिली ठाकुर, कविता किचन, RJ रौनक समेत इनको दिए अवॉर्ड

पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार प्रदान किया.

National Creators Award: पीएम मोदी ने जया किशोरी, मैथिली ठाकुर, कविता किचन, RJ रौनक समेत इनको दिए अवॉर्ड

1st National Creators Award: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शुक्रवार 8 मार्च 2024 को नई दिल्ली के भारत मंडपम (Bharat Mandapam, New Delhi) में पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (First Ever National Creators Award) प्रदान किए हैं. यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ कहानीकार पुरस्कार सहित बीस श्रेणियों में प्रदान किया गए हैं. बता दें कि पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे. इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल क्रिएटर्स के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए. अंत में तीन अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं का निर्णय किया गया.

किन कैटेगरी में प्रदान किए गए हैं अवॉर्ड?

यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ कहानीकार पुरस्कार (Best Storyteller Award) सहित 20 श्रेणियों में प्रदान किया गया. इन श्रेणियों में वर्ष का विघ्नकर्ता (Disruptor of the Year), वर्ष के सेलिब्रिटी निर्माता (Celebrity Creator of the Year), ग्रीन चैंपियन पुरस्कार (Green Champion Award), सामाजिक परिवर्तन का समर्थन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार (Best Creator For Social Change), सर्वाधिक प्रभावशाली कृषि निर्माता (Most Impactful Agri creator), वर्ष के सांस्कृतिक राजदूत (Cultural Ambassador of The Year), अंतर्राष्ट्रीय निर्माता पुरस्कार (International Creator award), सर्वश्रेष्ठ यात्रा निर्माता पुरस्कार (Best Travel Creator Award), स्वच्छता राजदूत पुरस्कार (Swachhta Ambassador Award), न्यू इंडिया चैंपियन अवार्ड (The New India Champion Award), टेक क्रिएटर अवार्ड (Tech Creator Award), हेरिटेज फैशन आइकन अवार्ड (Heritage Fashion Icon Award), सर्वाधिक रचनात्मक रचनाकार (पुरुष एवं महिला) (Most Creative Creator (Male & Female)), खाद्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्माता (Best Creator in Food Category), शिक्षा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार (Best Creator in Education Category), गेमिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर (Best Creator in Gaming Category), सर्वश्रेष्ठ सूक्ष्म निर्माता (Best Micro Creator), सर्वश्रेष्ठ नैनो निर्माता (Best Nano Creator), सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य एवं फिटनेस निर्माता (Best Health and Fitness Creator) सम्मिलित हैं.

इनको मिले हैं ये अवॉर्ड्स

पहले नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में कथा वाचक जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार प्रदान किया.

मैथली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत वर्ष पुरस्कार प्रदान किया गया. ड्रू हिक्स को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार का पुरस्कार दिया गया. मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार, आर.जे. रौनक को 'सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक रचनाकार पुरुष' और कबिता सिंह (कबिताज़ किचन) को खाद्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर का पुरस्कार मिला. पीएम मोदी ने अमन गुप्ता को वर्ष के सेलिब्रिटी निर्माता का पुरस्कार प्रदान किया.

पीएम मोदी ने निश्चय को गेमिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर का पुरस्कार प्रदान किया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब समय बदलता है, जब नए युग की शुरुआत होती है तो उसके साथ कदम से कदम मिलाना ये देश का दायित्व होता है. आज भारत मंडपम में देश अपने उस दायित्वों को पूरा कर रहा है." 

ये पहला ऐसा अवार्ड जो शायद आने वाले दिनों में बहुत प्रमुख स्थान लेना वाला है. ये इस नए युग को ऊर्जा से भर रहा है. रचनात्मकता को सम्मान देना और समाज के रोजमर्रा जिंदगी के प्रति जो संवेदनशीलता है उसको सम्मान करने का ये अवसर है. भविष्य में ये अवार्ड कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत बड़ा प्रेरणा बनेगा. आज जिन्हें ये अवार्ड मिले मैं उन्हें बधाई देता हूं.

नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री, भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, लेकिन मैं पहली बार देख रहा हूं कि यहां मौजूद पुरुष भी तालियां बजा रहे हैं. मैं उन सभी बेटियों को बधाई देता हूं जिन्हें आज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. मुझे आप सभी पर बहुत गर्व है. मैं देश और दुनिया की महिलाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. आज मैंने गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम कर दी है."

यह भी पढ़ें : महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बड़ी सौगात, सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम किए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close