International Women's Day: आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) और महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का उत्सव मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों को महिला दिवस और महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा है कि देश के मेरे सभी परिवारजनों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा लेकर आए और अमृतकाल में देश के संकल्पों को भी नई शक्ति प्रदान करे. जय भोलेनाथ! इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ. हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस और लचीलेपन को सलाम करते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं. हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है.
Today, on Women's Day, our Government has decided to reduce LPG cylinder prices by Rs. 100. This will significantly ease the financial burden on millions of households across the country, especially benefiting our Nari Shakti.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2024
By making cooking gas more affordable, we also aim…
सिलेंडर के दाम में कमी का किया ऐलान
PM मोदी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.
#Cabinet approves continuation of Rs. 300 targeted subsidy to #PMUjjwala Yojana Consumers till 31st March 2025 up to 12 refills per annum; benefiting approximately 10 crore families
— PIB India (@PIB_India) March 7, 2024
The total expenditure for this will be Rs 12,000 crores. The price of domestic LPG for #PMUY… pic.twitter.com/oDm6YwBeYa
कैबिनेट ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में लिया बड़ा निर्णय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में महिला दिवस के पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एक साल में 12 रिफिल तक प्रदान की जाने वाली 300 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर (और 5 किलोग्राम सिलेंडर के लिए उचित अनुपात में प्रो रेटेड) की लक्षित सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी प्रदान की है. बता दें कि 1 मार्च, 2024 तक 10.27 करोड़ से अधिक पीएमयूवाई लाभार्थी हैं.
यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि 2024: भोजपुर सहित मध्य प्रदेश के 10 स्थानों पर आयोजित होगा महादेव महोत्सव