विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2023

नर्मदापुरम: समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद की डेट बढ़ी, किसानों के चेहरे खिले

मूंग की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर है. शिवराज सरकार ने समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन यानी खरीदी की तारीख को 7 अगस्त तक बढ़ा दिया है.

नर्मदापुरम: समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद की डेट बढ़ी, किसानों के चेहरे खिले

मूंग की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर है. शिवराज सरकार ने समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन यानी खरीदी की तारीख को 7 अगस्त तक बढ़ा दिया है. बता दें कि नर्मदापुरम में ग्रीष्मकालीन मूंग की पैदावार काफी अच्छी होती है. लेकिन परेशानी ये थी कि बारिश के चलते कई किसानों ने अपनी फसल का स्लॉट अब तक बुक ही नहीं कराया था. जिससे वे किसान बेहद चिंतित थे. अब सरकार ने ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी के लिए अंतिम तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 7 अगस्त कर दिया है. 
नर्मदापुरम के उपसंचालक कृषि जे आर हेडाऊ ने बताया कि जो किसान अभी तक अपना पंजीयन नहीं करा पाए हैं वो अपने स्लॉट 31 जुलाई तक बुक करा कर अपनी फसल को बेच सकते हैं. प्रशासन की ओर से उनका पूरा सहयोग किया जाएगा. जिले में मूंग की खरीद 12 जून से ही शुरू है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जिले में इस बार गर्मी के सीजन में करीब 2 लाख 93 हजार 67 हेक्टेयर में मूंग का उत्पादन हुआ है जो कि पिछले साल के मुकाबले कहीं ज्यादा है. हेडाऊ के मुताबिक वेयर हाउस से संबंधित व्यवस्थाएं मप्र वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के जिला प्रबंधक संभालेंगे. इसके अलावा  नोडल एजेंसी राज्य सहकारी विपणन संघ मार्कफेड को बनाया गया है. 

कांग्रेस ने भी उठाई थी खरीदी की डेट बढ़ाने की मांग 

नर्मदापुरम जिला कांग्रेस ने किसानों के साथ मिलकर समर्थन मूल्य पर खरीदी की डेट बढ़ाने की मांग की थी. जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने किसानों के साथ मिलकर ज्ञापन देकर ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन की की तिथि 31 जुलाई से आगे बढ़ाने की मांग की थी.  किसान संगठनों ने भी ऐसी ही मांग प्रशासन से की थी. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close