नर्मदापुरम जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के तहत लोकायुक्त संगठन भोपाल ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की. पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर और उप पुलिस महानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में लोकायुक्त टीम ने कृषि विभाग के उप संचालक और अनुज्ञापन अधिकारी जयराम हेडाऊ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार, 68 वर्षीय शिकायतकर्ता राजनारायण गुप्ता अपने भाई की विनायक खाद बीज भंडार दुकान का संचालन देखते हैं. कुछ समय पहले दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसकी जांच के बहाने आरोपी अधिकारी ने दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया. जब गुप्ता लाइसेंस बहाल करवाने पहुंचे, तो जयराम हेडाऊ ने उनसे एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर दी.
मजबूर होकर पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल दुर्गेश राठौर से की. शिकायत के सत्यापन में आरोप सही पाए गए. इसके बाद टीम ने योजना बनाकर ट्रैप कार्रवाई की. सोमवार को आरोपी जयराम हेडाऊ को उनके कार्यालय में आवेदक से 40 हजार रुपये की पहली किस्त लेते हुए लोकायुक्त टीम ने धर दबोचा.
कार्रवाई के दौरान आरोपी के हाथों पर रासायनिक परीक्षण भी कराया गया जो पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद अधिकारी को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया गया है. लोकायुक्त ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी सरकारी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.
भाजपा नेता के भतीजे की हत्या कर रातभर बारात में नाचते रहे आरोपी, चार गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल
भिंड में प्राइवेट कॉलेज में फर्जीवाड़ा, 100 कॉलेजों की जांच, फर्जी स्टाफ–फर्जी बिल्डिंग...कलेक्टर मीणा ने मंगाई रिपोर्ट