
Muslims Marriage News: आज के महंगाई के दौर में शादी समारोह आयोजित करना किसी भी मध्यमवर्गीय परिवार के लिए आसान नहीं है. ऐसे में अगर कोई आपकी बेटी या बेटे की शादी मात्र 1 रुपये के शुल्क में करवा दे, तो वो आपके लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं होगा. दरअसल, ऐसा हुआ है मध्य प्रदेश के देवास जिले में, जहां 35 मुस्लिम जोड़ों की शादी मात्र एक रुपए में कराए गए.
देवास में सोमवार को एक अनूठे सामूहिक निकाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका आयोजन सब्र ग्रुप की ओर से किया गया था. इस शादी समारोह में दूल्हा और दुल्हन पक्ष से मात्र 1-1 रुपये शुल्क लेकर उनकी शादी करवाई गई . इस आयोजन में 35 जोड़ो के निकाह करवाए गए, जिनमें अधिकतर वो लोग शामिल थे, जिनके पिता अपनी बच्चियों के विवाह का खर्चा उठाने में सक्षम नहीं थे. इस निकाह सम्मेलन के दौरान बच्चियों को गृहस्थी का सामान भी उपहार स्वरूप दिया गया.
इसलिए किया जाता है आयोजन
निकाह सम्मेलन के आयोजक शौकत हुसैन व अन्य लोगों ने बताया कि हम हर साल सामूहिक निकाह सम्मेलन का आयोजन करते हैं, ताकि जरूरतमंद कन्याओं का निकाह इस आयोजन के माध्यम से मात्र 1 रुपये के शुल्क में हो सके. साथ ही इस आयोजन के दौरान ही समाज के मैरिट लिस्ट में आने वाले स्टूडेंट्स और विभिन्न खेल स्पर्धा में मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों को मंच से सम्मानित किया गया.
लोगों ने पहल को सराहा
इस आयोजन में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक सचिन यादव ने इस अनूठे आयोजन की दिल खोलकर तारीफ की और कहा कि इस तरह के आयोजन वाकई तारीफ के काबिल है. आज के महंगाई दौर में समय की मांग है कि इस तरह के आयोजन होने चाहिए और साथ ही कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एक अच्छा मैसेज जाता है.
वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जय सिंह ठाकुर ने भी इसे अनुकरणीय पहल बताते हुए कहा कि ये कार्यक्रम भाईचारे की भी एक मिसाल है. जहां अलग-अलग धर्म के लोग इस आयोजन में शामिल होते हैं.