विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2025

Murder for Chicken Party: दोस्त की कर दी हत्या और फेंक दिया नर्सरी में शव... चिकन पार्टी को लेकर ले ली जान

MP Crime news: सिंगरौली जिले में चिकन खाने को लेकर दोस्तों के बीच विवाद हो गया. इसमें एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की जान ले ली. वो शव को नर्सरी में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने एक्शन भी ले लिया है. आइए आपको इस मामले में अधिक जानकारी देते हैं.

Murder for Chicken Party: दोस्त की कर दी हत्या और फेंक दिया नर्सरी में शव... चिकन पार्टी को लेकर ले ली जान
पुलिस ने दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी दोस्त को किया गिरफ्तार

Singrauli Murder News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उर्जाधानी सिंगरौली जिले में चिकन खाने को लेकर हुए मामूली विवाद पर एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. युवक ने अपने दोस्त पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. साथ ही, दोस्त ने उसके शव को नर्सरी में फेंक दिया और फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. यह घटना जिले के जयंत चौकी इलाके के सैलो बस्ती में 11 मार्च की आधी रात की बताई गई है. 12 मार्च को पुलिस ने मृतक का शव बरामद किया था. पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया और हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इस वजह से ले ली दोस्त की जान

सिंगरौली जिले के जयंत चौकी क्षेत्र के सैलो बस्ती में रहने वाले वीरेंद्र भारती और शाह हुसैन आपस में दोस्त थे. दोनों ही एक साथ मजदूरी का काम करते थे. 11 मार्च को दोनों ने चिकन पार्टी का प्लान बनाया. वीरेंद्र भारती ने शाह हुसैन को मुर्गा दिया था. दोनों ने शाम को साथ बैठकर खाने का वादा किया था. लेकिन, हुसैन ने अकेले ही पूरा मुर्गा खा लिया. जब वीरेंद्र उसके रूम पर आया और साथ खाने के लिए बोला और कहा कि मुर्गा ले आओ साथ में खाते हैं.

इस पर हुसैन ने कहा -भाई मैं पूरा खा लिया हूं अब कुछ भी नहीं बचा है, मुझे भूख लगी थी, इसलिए पूरा खा लिया. इस पर विरेंद्र को गुस्सा आ गया. दो दोस्तों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जिसने खौफनाक रूप ले लिया और हुसैन ने वीरेंद्र को लाठी-डंडे से हमला कर मौत की नींद सुला दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :- Betul News: जेल में विचाराधीन युवक की हुई मौत, परिजनों ने लगाए प्रशासन पर गंभीर आरोप... किया जा रहा था प्रताड़ित

आपसी झगड़े में हुआ मर्डर

मामले की छाबनीन में जुटी पुलिस के अधिकारी पीएस परस्ते (सीएसपी) का साफ कहना है कि विरेंद्र भारती और शाह हुसैन आपस दोस्त थे और मजदूरी का काम करते थे. 11 मार्च की आधी रात को मुर्गा खाने के विवाद में शाह हुसैन और वीरेंद्र के बीच कहासुनी हुई और फिर इसके बाद हुसैन ने लाठी डंडे से वीरेंद्र पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दिया और उसके शव को सैलो बस्ती के पास नर्सरी में फेंक कर फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें :- Jagannath Swami Temple: कढ़ी-चावल के प्रसाद के लिए आते हैं लाखों भक्त, विंध्य के भगवान जगन्नाथ की होली में है खास मान्यता

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close