
MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर (Ashoknagar) जिले की मुंगावली रेलवे स्टेशन (Mungawali Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर 2 के नीचे एक 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने स्टेशन मास्टर को दी. लेकिन, इसके बाबजूद GRP पुलिस लगभग पांच घंटे तक कार्रवाई करने से बचती रही और थाना मुंगावली की पुलिस को कार्रवाई करने को कहती रही. वहीं, सिटी पुलिस भी कार्रवाई करने से बचती रही और लगातार रेलवे का मामला होने की बात कहकर जीआरपी को कार्रवाई करने के लिए कहती रही. इस दौरान मौके पर पहुंची एसडीओपी सनम बी खान और प्रभारी थाना प्रभारी जोगेंद्र यादव ने युवक की पहचान कराई, तो युवक पास के ही गांव माधौपुर का रहने वाला उत्तम मोंगिया निकला.
परिजनों ने बताया हत्या
इस दौरान परिजनों ने हत्या का मामला बताया और कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही, शव को उठाने से पहले डॉग स्क्वायड को बुलाने को कहा गया, जिसके बाद थाना प्रभारी ने डॉग स्क्वायड को बुलाया और मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान परिजनों का हंगामा देखते हुए एसडीओपी सनम बी खान ने तीन थानों की पुलिस को मौके पर भेजा गया और भारी दलबल यहां मौजूद रहा.
ये भी पढ़ें :- Sehore : धूमधाम से मनाई गई महादेव की होली, शिव भक्तों ने जमकर खेला रंग-गुलाल
घंटों बाद पहुंचा जीआरपी स्टाफ
परिजनों ने लगातार हत्या का आरोप लगाया और हंगामा बढ़ता जा रहा था. ग्रामीणों की संख्या बढ़ती गई, लेकिन मुंगावली थाने सहित पिपरई और बहादुरपुर से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, लेकिन कार्रवाई करने से बचता नजर आया. जब जीआरपी का स्टाफ अशोकनगर से चलकर मुंगावली पहुंचा, तब कार्रवाई की गई और लगभग 6 घंटे के बाद शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मुंगावली भेजा गया.
ये भी पढ़ें :- No Mobile Network: फोन कॉल के लिए जाना पड़ता है एक किमी दूर! इस गांव के लोगों को कब मिलेगी 'कनेक्टिविटी'