MSP News: केंद्र सरकार ने गेहूं, चना, मसूर समेत रबी की 6 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया

MSP of Rabi Crops: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि गेहूं के लिए 150 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी MSP में की गई है. जौ के लिए 130 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. चने के लिए 210 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. मसूर के लिए 275 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. सरसों के लिए 300 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है." आइए जानते हैं सीजन 2025-26 में रबी फसलों की वृद्धि पर शिवराज सिंह ने क्या कुछ कहा है?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Cabinet approves Minimum Support Prices: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2025-26 सीजन (Marketing Season 2025-26) के लिए रबी फसलों (Rabi Crops) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Prices) को मंज़ूरी दे दी है. वर्ष 2013-14 की तुलना में वर्ष 2025-26 में गेहूं की एमएसपी में 73% की वृद्धि हुई है. वर्ष 2013-14 की तुलना में वर्ष 2025-26 में जौ की एमएसपी में 80% की वृद्धि हुई है. वर्ष 2013-14 की तुलना में वर्ष 2025-26 में चना की एमएसपी में 82% की वृद्धि हुई है. वर्ष 2013-14 की तुलना में वर्ष 2025-26 में कुसुम की एमएसपी में 98% की वृद्धि हुई है. वर्ष 2013-14 की तुलना में वर्ष 2025-26 में मसूर की एमएसपी में 127% की वृद्धि हुई है. वर्ष 2013-14 की तुलना में वर्ष 2025-26 में रेपसीड और सरसों की एमएसपी में 95% की वृद्धि हुई है. 

Advertisement

2025-26 के लिए रबी फसलों के लिए MSP में इतनी वृद्धि को मिली मंज़ूरी

  • गेहूं 150 रु प्रति क्विंटल
  • जौ 130 रु प्रति क्विंटल
  • चना 210 रु प्रति क्विंटल
  • मसूर 275 रु प्रति क्विंटल
  • सरसों 300 रु प्रति क्विंटल
  • कुसुम 140 रु प्रति क्विंटल

किसानों की समृद्धि, मोदी सरकार का संकल्प : शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने रबी विपणन सीजन 2025 - 26 के लिए 6 रबी फसलों गेहूं, जौ, चना, मसूर, रेपसीड और सरसों, कुसुम के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP) में वृद्धि का निर्णय लिया है. किसानों की आय बढ़े, वह सशक्त और समृद्ध बनें, इसके लिए केंद्र सरकार संकल्पित है. रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी के फैसले के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Shivraj Singh ने किसानों को दी Good News... अब मिल सकेगा फसल का एकदम सही दाम

Advertisement

यह भी पढ़ें : Soybean MSP: कांग्रेस आंदोलन को तैयार, शिवराज ने बताया ये है प्लान, राहुल के बयान पर भी साधा निशाना

यह भी पढ़ें : Soybean Farmers के लिए बड़ी खबर, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने MSP पर खरीदी की दी अनुमति

यह भी पढ़ें : MP में गोवर्धन पूजा के साथ मनेगा MSP पर सोयाबीन खरीदी उत्सव, इस काम के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान