
Mrs Universe Beauty Princess 2025: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली शिविका सिंह बैस ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है. उन्होंने मिसेज यूनिवर्स ब्यूटी प्रिंसेस 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. यह प्रतियोगिता ओकाडा मनीला, फिलीपींस में आयोजित हुई, जिसमें 120 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कठिन मुकाबले में भी शिविका ने अपनी खूबसूरती, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व से सबका दिल जीत लिया.
कॉलेज की पूर्व छात्रा रही हैं शिविका
शिविका का ग्वालियर के शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से गहरा नाता है. उन्होंने वर्ष 2018 में ब्यूटी कल्चर और कॉस्मेटोलॉजी ब्रांच से डिप्लोमा पूरा किया था. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एए सिद्दीकी ने बताया कि शिविका हमेशा से मेहनती और आत्मविश्वासी छात्रा रही हैं. उनकी सफलता से पूरे महाविद्यालय और तकनीकी शिक्षा विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई है.
दो-दो खिताब अपने नाम किए
इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर शिविका को न सिर्फ मिसेज यूनिवर्स ब्यूटी प्रिंसेस 2025, बल्कि एक विशेष उपाधि मिसेज पिलग्रिम्स ड्रीम्स यूनिवर्स 2025 से भी सम्मानित किया गया. यह उपलब्धि उनके समर्पण और मेहनत का परिणाम है. तकनीकी शिक्षा आयुक्त अवधेश शर्मा सहित विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी शिविका को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं.
छह महीने की कड़ी तैयारी से मिली सफलता
शिविका ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए उन्होंने लगातार छह महीने तक गहन तैयारी की थी. उन्होंने मंच पर न केवल अपनी सुंदरता दिखाई, बल्कि अपने आत्मविश्वास, संवाद कौशल और समाज के प्रति दृष्टिकोण से भी सबका दिल जीता. उनका कहना है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता — “दृढ़ संकल्प, मेहनत और लगन ही असली चाबी हैं.”
पहले भी जीत चुकी हैं कई बड़े खिताब
यह पहली बार नहीं है जब शिविका ने कोई खिताब जीता हो. इससे पहले वे रूबरू मिसेज इंडिया 2021 और मिसेज नेशनल यूनिवर्स 2022 की विजेता रह चुकी हैं. हर बार उन्होंने मंच पर कुछ नया और प्रेरणादायक पेश किया है. इस बार भी उन्होंने अपनी राष्ट्रीय पोशाक से सबका ध्यान आकर्षित किया, जो ताजमहल और भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर पर आधारित थी.
घरेलू हिंसा के मुद्दे पर उठाई आवाज
इस प्रतियोगिता की खासियत यह रही कि इसमें केवल सुंदरता नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और सोच को भी अहमियत दी गई. शिविका ने इस मंच पर घरेलू हिंसा के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाया. उन्होंने बताया कि सुंदरता तभी मायने रखती है जब उसके साथ समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जज़्बा हो. उनके इस दृष्टिकोण ने निर्णायकों को गहराई से प्रभावित किया और उनके चयन में बड़ी भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें- MP में ‘तख़्तापलट' की कोशिश! पायल कुशवाहा कौन हैं, जिनके लिए BJP पार्षदों ने खड़ा किया सियासी तूफान?
देश-विदेश में बढ़ाई भारत की प्रतिष्ठा
शिविका की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार और शहर, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने यह साबित किया कि छोटे शहरों से निकलकर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है. उनकी कहानी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी कि अगर हौसला बड़ा हो, तो दुनिया की कोई भी मंज़िल दूर नहीं रहती.
ये भी पढ़ें- 1.70 करोड़ की डिफेंडर कार में अवैध हथियार! पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार