MP Tourism : गोवा व अंडमान के आइलैंड से कम नहीं MPT सरसी आइलैंड रिसॉर्ट- CM मोहन यादव

Madhya Pradesh Tourism: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहडोल जिले में बाणसागर डैम के बैक वॉटर पर बने "सरसी आइलैंड रिसॉर्ट" का लोकार्पण किया. मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा निर्मित यह रिसॉर्ट प्रकृति की गोद में आनंद का अद्भुत अनुभव प्रदान करता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

MPT Sarsi Island Resort Shahdol : जनकल्याण पर्व के अंतर्गत मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शनिवार 14 दिसंबर को शहडोल जिले में प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण "सरसी पर्यटन केन्द्र एवं आइलैंड रिसॉर्ट" (Sarsi Island Resort) का लोकार्पण किया. यह कदम बताता है कि मध्य प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को लुभाने के प्रयास जारी है. शहडोल जिले में बाणसागर बांध के बैक वाटर क्षेत्र में सरसी पर्यटन केंद्र और रिसॉर्ट बनाया गया है. सीएम ने कहा यह पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर मध्य प्रदेश की नई पहचान बनेगा. मुख्यमंत्री ने सरसी पर्यटन केंद्र एवं रिसॉर्ट का लोकार्पण करने के बाद बोट पर सवार होकर जल लहरियों के बीच इस स्थल का जायजा लिया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमारी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा योजना बनाई गई है, जिसमें हर दिन प्रदेशवासियों को एक सौगात दी जाएगी. इसी सिलसिले में रीवा संभाग में बने आइलैंड की सौगात दी जा रही है. यहां प्रकृति के सौंदर्य को संजोए हुए एक सुंदर आइलैंड बनाया गया है."

Advertisement

CM ने बोटिंग का लिया आनंद

सीएम ने कहा हमारी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा योजना बनाई गई है, जिसमें प्रदेशवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. इसी कड़ी में आज शहडोल में प्रकृति के सौंदर्य को संजोए हुए पर्यटन का केंद्र बनने जा रहे एक सुंदर आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण किया. मेरी अपनी ओर से प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहडोल जिले के सरसी आइलैंड में बोट क्लब का उद्घाटन करने के साथ ही बोटिंग का भी आनंद लिया उन्होंने आगे कहा कि गोवा और अन्य स्थानों पर हम जिस तरह के समुद्र के अंदर द्वीप की प्राकृतिक खूबसूरती देखते हैं उसी तरह की खूबसूरती मध्य प्रदेश में भी उपलब्ध है. सरसी का आइलैंड अंडमान के आइलैंड से कम नहीं है.

Advertisement
Advertisement

ऐसा है MPT सरसी रिसॉर्ट

शहडोल जिले में बाणसागर डैम के बैकवाटर पर निर्मित यह रिसॉर्ट प्रमुख पर्यटन स्थल बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर के समीप स्थित है. यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए यह एक अनूठा अनुभव होगा. इको-सर्किट परियोजना के तहत विकसित यह स्थल क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. यहां तीन बोट क्लब बनाए गए हैं, जो वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव का अवसर देंगे.

पर्यटकों के ठहरने लिए 10 इको हट्स तैयार किए गए हैं, जहां से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है. खाने-पीने के शौकीनों के लिए एक आकर्षक रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही, कॉर्पोरेट और अन्य आयोजनों के लिए प्रकृति के बीच एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी उपलब्ध होगा. पर्यटकों की सेहत और मनोरंजन का भी ध्यान रखते हुए रिसॉर्ट में जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया बनाए गए हैं. पर्यटन विकास को उम्मीद है कि इस स्थल से शहडोल और इसके आस पास का क्षेत्र देश भर के पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बन जाएगा.

यह भी पढ़ें : MP Tourism: सरसी आइलैंड का CM मोहन आज करेंगे शुभारंभ, जानिए यहां क्या-क्या खास है

यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha: विधानसभा घेराव का ऐलान, कांग्रेस ऐसे दिखाएगी "ताकत"

यह भी पढ़ें : विरासत व विकास के सिद्धांत पर MP को बनाएंगे समृद्ध : CM मोहन, मध्य प्रदेश की तारीफ में हुड्‌डा ने ये कहा...

यह भी पढ़ें : Tansen Samaroh 2024: खास होगा 100वां तानसेन समारोह, 100 से ज्यादा देशी-विदेशी कलाकारों की प्रस्तुतियां