
MPPSC Result 2024 released: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC Exam Result) ने शुक्रवार की शाम राज्य सेवा परीक्षा- 2024 के फाइनल परिणाम घोषित कर दिए. एमपीपीएससी परीक्षा में श्योपुर के देवांशु शिवहरे ने टॉप किया है, जबकि सागर जिले के देवरी के रहने वाले ऋषभ अवस्थी दूसरी रैंक पर आए हैं.
देवांशु को पहला तो ऋषभ दूसरे रैंक, बनेंगे डिप्टी कलेक्टर
इस बार की एमपीपीएससी परीक्षा में श्योपुर के देवांशु शिवहरे ने पहला स्थान पाया. उन्होंने कुल 953 अंक हासिल किए. वहीं सागर जिले के देवरी के रहने वाले ऋषभ अवस्थी को दूसरा स्थान मिला. उन्हें कुल 945.50 अंक प्राप्त हुए.
यहां देखें टॉप 13 लिस्ट
1. देवांशु शिवहरे- पहला रैंक- कुल अंक 953 (1685 अंक में से)
2. ऋषव अवस्थी- दूसरा रैंक- (945.50 अंक)
3.अंकित- तीसरा रैंक- (942 अंक)
4. शुभम - चौथा रैंक- (913 अंक)
5. हर्षिता दवे- पांचवा रैंक (893.75 अंक)
6. रुचि जाट- छठा रैंक (891 अंक)
7. नम्रता जैन- सांतवा रैंक (890 अंक)
8. गिरराज परिहार- आठवां रैंक (859.75 अंक)
9. स्वर्णा दिवान- नौवा रैंक (833.75 अंक)
10. विक्रमदेव सरयम- दासवां रैंक (765.50 अंक)
11. शिवानी सिरमचे- ग्यारहवां रैंक (761.50 अंक)
12. जतिन ठाकुर- 12वां रैंक (759.75 अंक)
13. हिमांशु सोनी- 13वां रैंक (716 अंक)
ये भी पढ़े: MPPCS Result 2024: सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना ट्रेजरी ऑफिसर, तीसरे प्रयास में आशीष ने हासिल की सफलता