MPPSC Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने हाईकोर्ट के आदेश के 35 घंटे के भीतर राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. पहला स्थान अजीत कुमार मिश्रा ने दूसरा स्थान भूपेश चौहान और तीसरा स्थान यशपाल स्वर्णकार ने हासिल किया है. परीक्षा में कुल 229 पदों के लिए चयन प्रक्रिया हुई थी. परिणामों में इस बार नारी शक्ति का दबदबा साफ नजर आया, खासकर पुलिस विभाग (DSP) में.
कुल 19 DSP पदों में से केवल 6 पद महिलाओं के लिए आरक्षित थे, लेकिन प्रतिभा के बल पर उन्होंने 13 पदों पर चयन हासिल कर इतिहास रच दिया. वहीं टॉप 10 में 3 महिला उम्मीदवार शामिल हैं, जबकि टॉप 5 स्थानों पर सभी पुरुष रहे. इस परीक्षा के इंटरव्यू 7 जुलाई से 7 अगस्त 2025 तक आयोजित किए गए थे.
वही, राज्य सेवा परीक्षा 2023 के प्रारम्भिक परीक्षा के बाद राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023- 11 मार्च 2024 से 16 मार्च 2024 तक आयोजित हुई. जहां मुख्य परीक्षा का परिणाम 30 दिसंबर 2024 को घोषित किया गया था. अब मुख्य सूची प्रकाशित कर दी गई है. पूरी सूची यहां क्लिक करके देखें
MPPSC Toppers List: एमपी राज्य सेवा परीक्षा 2023 के टॉप 20 अभ्यर्थियों के नाम
- अजीत कुमार मिश्रा
- भूपेश चौहान
- यशपाल स्वर्णकार
- अभिषेक जैन
- अनुराग गुर्जर
- प्रिया अग्रवाल
- अषिता राय
- सूरज सिंह
- कल्याण सिंह
- अदिति जैन
- अंकिता
- मोना थांगे
- आरती गुप्ता
- नरेंद्र सिंह मेवाड़ा
- अक्षांश श्रीवास्तव
- पंकज परमार
- सिद्धार्थ मेहता
- अरुण मालवीय
- रानी अहिरवार
- रश्मि कुशरे

Ajeet Kumar Mishra MPPSC Topper: पन्ना के अजीत मिश्रा बने टॉपर
एमपीपीएससी 2023 में पन्ना के अजीत मिश्रा ने टॉप किया है. अजीत के पिता किसान व मां हाउसवाइफ हैं. साल 2022 में अजीत मिश्रा पहले नायब तहसीलदार बने थे. वर्तमान में नायब तहसीलदार के पद पर मैहर में पदस्थ हैं. साल 2024 में वह असिस्टेंट डायरेक्टर फायनेंस के पद पर चयनित हुए थे. चौथे प्रयास में एमपीपीएससी टॉपर बने हैं.
टॉपर अजीत मिश्रा ने इंदौर होलकर कॉलेज से बीएससी की है.
डीएसपी के बाद अब डिप्टी कलेक्टर बने जैन
वहीं दमोह के अभिषेक जैन इस बार डिप्टी कलेक्टर बने हैं और चौथे पायदान पर रहे हैं. 2024 में डीएसपी पर चयनित हुए थे, हालांकि अभी 2024 वालों की ज्वाइनिंग नहीं हुए और इसके पहले ही वह डिप्टी कलेक्टर हो गए हैं. वहीं सागर के यशपाल स्वर्णकार ने तीसरा स्थान हासिल किया है. अभी आडिट सेवा में है। साल 2021 में वह इसमें चयनित हुए थे, फिर वह 2022 में जीएसटी इंस्पैक्टर पर चयनित हुए. यह उनका तीसरा चयन है.