
MP Board Result 2025 News: माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (Board of Secondary Education Bhopal) ने मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए. एमपी 10वीं बोर्ड में प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal) ने टॉप किया है. वहीं, 12वीं में प्रियल द्विवेदी प्रदेश में अव्वल आईं है. इस बार 12वीं बोर्ड का पास प्रतिशत 74.48 रहा, जबकि 10वीं का रिजल्ट 76.22 प्रतिशत रहा.
अस के साथ अब प्रदेश के अलग-अलग जिलों और स्कूलों के नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम सामने आने लगे हैं. इस बार 10वीं और 12वीं के टॉप 10 में जगह बनाने वालों में सरकार स्कूलों की छात्र-छात्राएं भी पीछे नहीं है. आम तौर पर प्राइवेट स्कूलों को कामयाबी की गारंटी के तौर पर देखा जाता है, लेकिन प्रदेश के कुछ सरकारी स्कूल अपने परिणाम से प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहे हैं. ऐसा ही एक स्कूल है बुरहानपुर का शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय. यहां के एक दो नहीं, बल्कि 10वीं और 12वीं के 5 बच्चों ने जिले के टॉप 10 की सूची में जगह बनाने में सफलता हासिल की है.
शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों ने किया कमाल
शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के 12वीं विज्ञान संकाय के छात्र हर्ष राजपूत ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर बुरहानपुर में अव्वल स्थान प्राप्त किया है, जबकि इसी स्कूल की कला संकाय की तनुजा चतुर ने 94 प्रतिशत अंक लेकर जिले में अव्वल स्थान हासिल किया है. दोनों होनहार छात्र मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. दोनों के पिता पेशे से वाहन चालक हैं. दोनों ही सिविल सर्विस में अपना करियर बनाकर देश की सेवा करना चाहते हैं.
इन छात्रों की सफलता पर स्कूल प्रबंधन भी गदगद है. अपने स्कूल के बच्चों की सफलता पर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि आने वाले सालों में मध्य प्रदेश की प्रावीण्य सूची में इस स्कूल छात्रों का नाम दर्ज हो, इस तरह से अभी से मेहनत करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें- MP Board Result: 10वीं और 12वीं की टॉपर-10 की लिस्ट में सीहोर के 3-3 स्टूडेंट्स, जानिए इनके नाम