विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2024

Rain Alert In MP: आज मध्य प्रदेश में कहीं धूप तो कहीं होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, यहां जानें कहां कितनी हुई बारिश?

Heavy Rain In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज तेज बारिश होने की संभावना है, तो वहीं कई जिलों में धूप भी खिलेगी.मौसम विभाग ने इन जिलों के अलर्ट जारी किया है.

Rain Alert In MP: आज मध्य प्रदेश में कहीं धूप तो कहीं होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, यहां जानें कहां कितनी हुई बारिश?
MP Weather Alert: आज मध्य फ्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश.

Rainfall Alert In MP: मध्य प्रदेश में आम लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिली है. कई जिलों में भारी बारिश का दौर थम गया है. तो कई जिलों में तेज धूप निकल रही है. हालांकि कई जिलों में आज तेज बारिश देखने को मिलेगी. दरअसल, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी की है. IMD के मुताबिक, शुक्रवार, 9 अगस्त को भिंड, दतिया,पन्ना, रीवा, सीधी, मऊगंज, निवाड़ी, छतरपुर, डिंडौरी, अनूपपुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन में तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, नर्मदापुरम और चंबल में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी बारिश होगी.

आज मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश

मौसम विभाग ने भिंड, दतिया, पन्ना, निवाड़ी, छतरपुर, मऊगंज, डिंडौरी, अनूपपुर, रीवा, सीधी, सीहोर, विदिशा, रायसेन में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इधर, राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. साथ ही इन जिलों में गरम-चमक की भी स्थिति बनी रहेगी.

मध्य प्रदेश के इन जिलों खिलेगी धूप

मौसम विभाग के मुताबिक, जबलपुर, सागर, शहडोल, और रीवा समेत मध्य प्रदेश के 21 जिलों में 11 अगस्त से 15 अगस्त के बीच बारिश नहीं होगी. यहां मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी.

मध्य प्रदेश के अधिकांश डैम 80 फीसदी से ज्यादा भरे

लगातार हो रही तेज बारिश के चलते मध्य प्रदेश के अधिकांश डैम 80 फीसदी से ज्यादा भर चुके हैं. इधर, गुरुवार की रात तवा बांध के गेट सीजन में तीसरी बार खोले गए. बांध का लेवल 1161.50 फीट हो गया. दरअसल, तवा बांध 86 फीसदी तक भर गया है. इसके अलावा कोलार, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, बाणसागर, कुंडालिया, कलियासोत, भदभदा समेत कई डैम के गेट भी खोले जा चुके हैं.

जानें अब तक मध्य प्रदेश में कहां कितनी हुई बारिश?

अब तक मध्य प्रदेश में हुई बारिश की बात करें तो मंडला में सबसे ज्यादा 39.19 इंच पानी गिर चुका है, जबकि सिवनी में 37 इंच बारिश हुई है. नर्मदापुरम में 33.92 इंच, रायसेन में 33.25 इंच, राजधानी भोपाल में अब तक 32.73 इंच बारिश हुई है. छिंदवाड़ा में 31.30 इंच, राजगढ़ में 31.13 इंच, डिंडौरी में 30.94 इंच, बालाघाट में 29.87 इंच, सीहोर में 29.78 इंच, सागर में 29.77 इंच, जबलपुर में 29.54 इंच पानी गिर चुका है. इसके अलावा ग्वालियर में 19.96 इंच, उज्जैन में 19.14 इंच और इंदौर में 18.67 इंच बारिस हो चुकी है.

ये भी पढ़े: Neeraj Chopra, Paris Olympics: टोक्यो में गोल्ड, पेरिस में सिल्वर... कैसा रहा नीरज चोपड़ा का सफर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close