Madhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच कई दिनों से लोग शीतलहर झेल रहे हैं. कई जिले ऐसे हैं , जहां घने कोहरे की वजह से धूप नहीं निकल पा रही है. उधर, नए साल की शुरुआत में ही बारिश ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ग्वालियर चंबल अंचल में बारिश की संभावना है, जिससे ठंड और ज्यादा पढ़ेगी.
ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां जिले में वर्षा और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इससे तापमान गिर सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह राज्य में ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है. कई जिलों में घना कोहरा भी बना रहेगा. राज्य में कई जिले ऐसे हैं, जहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से भी कम दर्ज किया गया.
प्रदेश में गुरुवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो खंडवा जिले में दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.4°C पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में दर्ज किया गया.
कैसे रहेगा मौसम
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार, शुक्रवार या शनिवार को बारिश से ठिठुरन बड़ सकती है. इससे न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी कम जा सकता है.
ये भी पढ़ें- दूषित पानी मामला: इंदौर में कैसे हुई लोगों की मौत? मेडिकल लैब की रिपोर्ट में खुलासा, आज 338 मरीज मिले