
MP Vidhan Sabha Monsoon Session: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 30 जुलाई को ड्रग्स सिंडिकेट मामले में बड़ी कार्रवाई हुई. एमडी ड्रग पैडलर यासीन अहमद और मछली परिवार के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर एक्शन हुआ. वहीं 31 जुलाई को विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते MD ड्रग्स के कारोबार ने युवाओं के भविष्य को गर्त में धकेल दिया है. इस काले धंधे में भाजपा के कार्यकर्ता लगातार पकड़े जा रहे हैं और उन्हें भाजपा के बड़े नेताओं का खुला संरक्षण है. छोटी मछलियों पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन सरकार असली बड़े मगरमच्छों को बचा रही है.
प्रदेश में बढ़ते ड्रग्स कारोबार, उसमें लिप्त पकड़े जा रहे भाजपा कार्यकर्ता और उन्हें मिल रहा बीजेपी के बड़े नेताओं का संरक्षण।
— Umang Singhar (@UmangSinghar) July 31, 2025
इन सबके खिलाफ आज विधानसभा में मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक दल का जोरदार प्रदर्शन ।
.
.
.@DrMohanYadav51 @JagdishDevdaBJP@BJP4MP @INCIndia… pic.twitter.com/y50i00RyKj
सरकार सुनने को तैयार नहीं : नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने कहा कि "प्रदेश में बढ़ते ड्रग्स कारोबार, उसमें लिप्त पकड़े जा रहे भाजपा कार्यकर्ता और उन्हें मिल रहा बीजेपी के बड़े नेताओं का संरक्षण. इन सबके खिलाफ आज विधानसभा में मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक दल का जोरदार प्रदर्शन हुआ."
मैं नेता प्रतिपक्ष के तौर पर बात नहीं कर रहा,
— Umang Singhar (@UmangSinghar) July 31, 2025
मैं प्रदेश की 8.50 करोड़ जनता की आवाज के रूप में बात कर रहा हूं।
- यह सदन जनता की उम्मीदों का मंदिर है
- हर बार विधानसभा सत्र छोटा कर दिया जाता है
- यह सदन महज औपचारिकता का सदन रह गया है
जनता की समस्याओं को सुनने का सरकार के पास… pic.twitter.com/wY6T1PtAd6
भाजपा और उसके नेता प्रदेश में MD ड्रग्स को बढ़ावा दे रहे हैं!
— Umang Singhar (@UmangSinghar) July 31, 2025
- युवाओं को बर्बाद करने वाले इन माफियाओं पर कार्रवाई कब होगी?
- ड्रग माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?
- भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद भी सरकार की चुप्पी क्यों?
- युवाओं का भविष्य बर्बाद… pic.twitter.com/WqMnvX6bRj
वहीं विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक दल के साथ नशे और ड्रग्स के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. विधायक प्रतीकात्मक ड्रग्स की पैकेजिंग और इंजेक्शन लेकर पहुंचे और सरकार से पूछा:
- युवाओं को बर्बाद करने वाले इन माफियाओं पर कार्रवाई कब होगी?
- MD ड्रग्स के कारोबार के 'मास्टर माइंड' कब पकड़े जाएंगे?
- भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद भी चुप्पी क्यों?
- युवाओं का भविष्य बर्बाद करने की कीमत कौन चुकाएगा?
प्रदेश की सड़कों से लेकर शिक्षण संस्थानों तक ड्रग्स का जाल फैल चुका है, लेकिन सरकार आँखें मूँदकर बैठी है. क्योंकि इस धंधे से जुड़े कई चेहरे सत्ता के करीब हैं.
यह भी पढ़ें : Bulldozer Action: भोपाल में "मछली" परिवार के अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर, जानिए क्यों सख्त हुआ प्रशासन
यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha: सदन में पहली बार संस्कृत में सवाल-जवाब, जानिए विधानसभा में कैसे रचा गया इतिहास
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह; CM मोहन का शगुन, जानिए कब आएगी 27वीं किस्त?
यह भी पढ़ें : PM Kisan 20th Installment: खत्म हुआ इंतजार; इस तारीख को आएंगे पीएम किसान सम्मान निधि के ₹2000, ऐसे देखें लिस्ट