
Tourist Village Vikrampur: मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की ग्रामीण पर्यटन योजना के तहत चंदेरी के ग्राम विक्रमपुर में बनाए गए ग्राम होमस्टे का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया. यह उद्घाटन केंद्रीय कैबिनेट मंत्री व स्थानीय सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया. इस दौरान सिंधिया ने कहा कि ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने और चंदेरी को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में यह पहल किया गया है.
पर्यटक ले सकेंगे बोटिंग का आनंद
बता दें कि चंदेरी के तीन गांवों विक्रमपुर, प्राणपुर और नानोन में कुल 19 ग्राम होमस्टे बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 4 ग्राम होमस्टे का उद्घाटन किया है. यह होमस्टे बलुआ पत्थर, मिट्टी और लकड़ी से स्थानीय शैली में बनाए गए हैं. यहां पर्यटकों को संस्कृति, खानपान, लोकल गाइडिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्टोरी टेलिंग, बैलगाड़ी और तांगा सवारी का आनंद ले सकेंगे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निर्माण और संचालन कार्य में लगे लोगों से भेंट कर उनकी सराहना की और घोषणा की कि वो अपने अगले प्रवास में विक्रमपुर के ग्राम होमस्टे में ही रुकेंगे. इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और 'बकरी छाप' संस्था द्वारा ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल पर्यटकों को बुंदेली ग्रामीण जीवनशैली और स्थानीय व्यंजनों का अनुभव मिलेगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाएगी.
होमस्टे वाला टूरिस्ट गांव विक्रमपुर क्यों होगा पर्यटकों के लिए खास?
चंदेरी के ग्राम विक्रमपुर में पर्यटक खास आनंद ले सकेंगे. यहां टूरिस्ट होमस्टे में ठहर सकेंगे. इसके साथ ही यहां गांव की संस्कृति, खानपान, और पारंपरिक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे. इसके अलावा आर्ट एंड क्राफ्ट, विलेज वॉक, लोकल गाइडिंग, स्टोरी टेलिंग, घुड़सवारी, बैलगाड़ी और तांगा सवारी, ट्रैकिंग, साइक्लिंग और बोटिंग जैसी गतिविधियों में भाग ले सकेंगे.
सिर्फ इतने रुपये में मिलेगी भरपूर सुविधाएं
चंदेरी के ग्राम विक्रमपुर में बनाए गए ग्राम होमस्टे का किराया भी ज्यादा नहीं है. परियोजना प्रबंधक दीपक दुबे ने बताया कि इस होमस्टे में एक दिन ठहरने का कुल खर्च महज 2 हजार रुपये प्रति रूम के हिसाब से आएगा, जिसमें दो लोग रह सकते हैं, जिसमें पर्यटकों को नाश्ता भी परोसा जाएगा. इसके अलावा खाना का प्रति व्यक्ति 250 रुपये के हिसाब से लगेगा. खाना स्थानीय परंपरागत व बुंदेली भोजन होगा. पर्यटकों द्वारा ऑर्डर करने पर यहां खाना मिलेगा.
प्राणपुर गांव को मिला चुका है सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम अवॉर्ड
बता दें कि अशोकनगर के चंदेरी के प्राणपुर (MP Pranpur Village) गांव को देश के पहले 'क्राफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज' के रूप में विकसित किया गया है, जिसे सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस गांव में करीबन 550 हाथकरघा हैं, जिसमें 900 बुनकर काम करते हैं. यहां प्रसिद्ध चंदेरी कपड़ों की बुनाई होती है. बता दें कि पर्यटक इस गांव में हथकरघा के लिए मशहूर चंदेरी शैली का दीदार करने आते हैं.
ये भी पढ़े: Beautiful Places: MP का अनोखा गांव, जहां घूमने का खर्च भी ज्यादा नहीं, यहां आपको प्रकृति संग मिलेगा सुकून