Cyber Crime : रतलाम पुलिस ने साइबर फ्रॉड पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. SP अमित कुमार के निर्देश पर 4500 मोबाइल नंबर ब्लॉक कराए गए हैं, जिनका इस्तेमाल फ्रॉड में किया जा रहा था. साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए रतलाम पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. SP अमित कुमार ने साइबर अपराध के शिकार लोगों को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 7049127420 भी जारी किया है. इस हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज करने के बाद फर्जी लेन-देन को तुरंत रोकने और ठगी की रकम फ्रीज कराने की व्यवस्था की गई है.
कैसे होता है साइबर फ्रॉड ?
फ्रॉड करने वाले फर्जी मोबाइल नंबर और बैंक खातों का इस्तेमाल करते हैं. ये सिम कार्ड अलग-अलग राज्यों से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदे जाते हैं. इसके बाद इन्हें साइबर फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ठग लोगों को फोन करके लालच देते हैं और उनकी निजी जानकारी चुराकर पैसे उड़ा लेते हैं.
ये भी पढ़ें :
• वशीकरण के नाम पर गहने और कैश पार, बदमाशों ने महिला को ऐसे ठगा ! छानबीन शुरू
• Fraud : ये KCC क्या है ? किसानों के साथ हुआ 40 लाख का फ्रॉड ! बैंक मैनेजर पर FIR दर्ज
• बीमार किसान के साथ फर्जीवाड़ा, फेक बैंक खाता खोलकर निकाल लिए 386000 रुपये
4500 मोबाइल नंबर ब्लॉक
पुलिस ने ऐसे 4500 मोबाइल नंबरों की पहचान की, जिनका इस्तेमाल साइबर फ्रॉड के लिए हो रहा था. इन नंबरों को साइबर सेल के जरिए ब्लॉक कराया गया है ताकि फ्रॉड करने वाले उनका इस्तेमाल न कर सकें. रतलाम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी अनजान व्यक्ति को अपनी बैंक डिटेल या ओटीपी न बताएं. फ्रॉड कॉल्स से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी साइबर हेल्पलाइन पर दें. SP अमित कुमार ने भरोसा दिलाया है कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और फ्रॉड करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.