Madhya Pradesh Top 10 News: मध्य प्रदेश के लिहाज आज कई अहम खबरें देखने को मिलीं. प्रदेश को सौगाते भी मिलने वाली है. वहीं मोहन सरकार की अहम योजना पर कांग्रेस ने वार किया है. 10 जनवरी 2024 की बड़ी खबरों की बात की जाए तो जबलपुर के मटर की डिमांड जमकर है, वहीं वंदे भारत स्लीपर ट्रेन फरवरी में मिलने के आसार हैं. एमपी के मंत्री ने कहा है कि GIS से पहले नई एमएसएमई नीति लागू करेंगे. आइए देखते हैं टॉप की खबरें.
1. MP में कोहरे का कहर, दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, 22 लोग घायल
मध्य प्रदेश में कोहरे का कहर देखने को मिला. यहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए हैं. कथा से घर लौटते समय राजगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हो गया. राजगढ़ जिले के कुरावर समीप पीलूखेड़ी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं.
इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : MP में कोहरे का कहर, दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, 22 लोग घायल
2. Vande Bharat Sleeper Train: फरवरी में मिल सकती है MP को बड़ी सौगात!
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पश्चिम मध्य रेल के कोटा मंडल (Kota Division) में नई डिजाइन वाली वंदे भारत स्लीपर रैक (Vande Bharat Sleeper Rakes) का स्पीड ट्रायल जारी है. रेलवे की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने अपने कई ट्रायलों में 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति पकड़ी है. ट्रायल का ये सिलसिला जनवरी महीने के अंत तक जारी रहेगा. उसके बाद, फरवरी से देश भर के रेल यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए इसकी सेवा शुरू कर दी जाएगी.
इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : Vande Bharat Sleeper Train: एमपी के रेल यात्रियों को फरवरी में मिल सकती है बड़ी सौगात! स्पीड ट्रायल में नजर आया पहला स्लीपर वंदे भारत ट्रेन
3. जबलपुरिया मटर की देश-विदेश में डिमांड
हर सीजन में जबलपुर की मटर की मंडियां 1500 से 2000 करोड़ रुपये का व्यवसाय करती हैं. इस क्षेत्र में नई मटर प्रोसेसिंग यूनिट्स की स्थापना की गई है, जिससे अब यह मटर पूरे साल देश और विदेश की रसोई तक पहुंचेगा. जबलपुर में प्रोसेस की गई मटर को अब सालभर फ्रोजन फॉर्म में देश-विदेश में सप्लाई किया जा रहा है. फ्रोजन मटर की गुणवत्ता इतनी उच्च है कि इसे किसी प्रकार के रसायन या रंग की आवश्यकता नहीं पड़ती. यह प्रोसेसिंग यूनिट जबलपुर की कृषि अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा दे रही है. किसानों को मटर की बेहतर कीमत मिल रही है और इस पहल से रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं. यह विकास जबलपुर को न केवल एक प्रमुख व्यापार केंद्र बना रहा है, बल्कि 'जबलपुरिया मटर' को एक ब्रांड के रूप में स्थापित कर रहा है.
इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : Jabalpuri Matar: जबलपुरिया मटर की देश-विदेश में डिमांड, हर साल 2000 करोड़ का कारोबार, अब सालों लगेगा इसका जायका
4. निलंबित होने के बाद डिप्रेशन में था SAF का जवान, जहर खाकर कर ली खुदखुशी
ग्वालियर (Gwalior) जिले से खुदखुशी का नया मामला सामने आया है. यहां के गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू स्थित राजपूत कॉलोनी में रहने वाले आरक्षक ने जहर खाकर जान दे दी. मृतक आरक्षक एसएएफ की 14 बटालियन (SAF 14 Battalion) में पदस्थ था. बताया गया कि खुदकुशी करने वाला आरक्षक विभागीय शिकायतों के कारण कुछ समय से निलंबित चल रहा था. निलंबन के कारण वह डिप्रेशन में चला गया था. फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : Gwalior Suicide: निलंबित होने के बाद डिप्रेशन में था SAF का जवान, जहर खाकर कर ली खुदखुशी
5. अब आपका बिजली बिल डिजिलॉकर में भी उपलब्ध
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPMKVVCL) के कार्य क्षेत्र भोपाल (Bhopal), ग्वालियर (Gwalior), नर्मदापुरम तथा चंबल (Chambal) संभाग के 16 जिलों में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली बिल (Electricity Bills) अब डिजिलॉकर (DigiLocker) के माध्यम से भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. कंपनी ने कहा है कि डिजिलॉकर के माध्यम से एक ओर जहां बिजली बिलों तक पहुंचना आसान होगा, वहीं कागजी बिल के स्थान पर उपभोक्ता अपने बिलों को यहां संग्रहित भी कर सकते हैं.
इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : DigiLocker: अब आपका बिजली बिल डिजिलॉकर में भी उपलब्ध, यहां जानिए डाउनलोड करने का तरीका
6. मध्य प्रदेश एटीएस की बढ़ी मुश्किलें, टीम के 9 सदस्य सस्पेंड
गुरुग्राम में एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत का मामले में मध्य प्रदेश एटीएस की मुश्किलें बढ़ गई है. दरअसल, एटीएस टीम के 9 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया. हरियाणा पुलिस द्वारा एटीएस पर हत्या का केस दर्ज करने के बाद टीम के 9 सदस्यों को सस्पेंड किया गया है.
इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : MP ATS: युवक की मौत मामले में मध्य प्रदेश एटीएस की बढ़ी मुश्किलें, टीम के 9 सदस्य सस्पेंड, जानें पूरा मामला
7. ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से पहले MP में आएगी नई MSME पॉलिसी
मध्य प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री (MSME Minister) चैतन्य कुमार काश्यप ने उद्योग संघों के प्रतिनिनिधों से कहा है कि प्रदेश सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investor Summit) यानी जीआईएस (GIS 2025) से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के नेतृत्व में नई एमएसएमई (MSME) पॉलिसी के साथ ही भूमि आवंटन नियम और प्रोत्साहन की ऐसी पॉलिसी लाएगी जिससे मध्यप्रदेश में स्थानीय उद्यमिता का विकास विदेशी निवेशकों को प्रदेश में उद्योग लगाने के लिये आकर्षित करने के साथ सर्वाधिक रोजगार सृजन वाले प्रदेश के रूप में उभरे
इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें :
8. 60 के पार इतनी लाडली बहनाएं अपात्र! कांग्रेस ने कहा-बुजुर्गों का अपमान BJP का संस्कार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाली 'लाडली बहना योजना' (Ladli Behna Yojana) से 60 वर्ष से अधिक की महिलाओं को बाहर करने के कयासों के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा हमला बोला है. उनका कहना है कि बीजेपी बुजुर्गों का अपमान कर रही है, यही उनका संस्कार है.
इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : Ladli Behna Yojana: 60 के पार इतनी लाडली बहनाएं अपात्र! कांग्रेस ने कहा-बुजुर्गों का अपमान BJP का संस्कार
9. ललितपुर-सिंगरौली निर्माणाधीन रेलवे मार्ग का कार्य पकड़ेगा रफ्तार
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने ललितपुर-सिंगरौली निर्माणाधीन रेलवे मार्ग के अंतर्गत, रीवा सतना दोहरी लाइन में आने वाली दिक्कतों के साथ, सीधी से सिंगरौली भू अर्जन की सभी अड़चन को दूर करते हुए, एक सप्ताह के अंदर मुआवजे के वितरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. गोविंदगढ़ से सीधी, सिंगरौली मार्ग की समीक्षा करते हुए, अति शीघ्र मुआवजे के भुगतान की बात कही.
इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : ललितपुर-सिंगरौली निर्माणाधीन रेलवे मार्ग का कार्य पकड़ेगा रफ्तार, डिप्टी सीएम ने दिए सख्त निर्देश
10. स्पा सेंटर्स पर छापे, मालिकों ने दिखा दिए- रिश्वत लेने वाले पुलिसवालों के Phonepe नंबर
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तो गजब ही हो गया. पुलिस को शिकायत मिली कि राजधानी में स्पा सेंटरों में देह व्यापार चल रहा है. पुलिस ने टीमें बनाई और ताबड़तोड़ छापे मारने शुरु कर दिए. ऐसा लगा कि अपराधी पकड़े जाएंगे लेकिन हुआ ये कि अपराधियों के साथ-साथ खुद पुलिसकर्मी भी इसकी जद में आ गए. दरअसल पुलिस ने भोपाल के 10 स्पा सेंटर्स में छापे मारे और 68 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों की इसमें मिलीभगत की बात सामने आई.
इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : गजब ! पुलिस ने मारे स्पा सेंटर्स पर छापे, मालिकों ने दिखा दिए- रिश्वत लेने वाले पुलिसवालों के Phonepe नंबर