SAF Suicide in Gwalior: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले से खुदखुशी का नया मामला सामने आया है. यहां के गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू स्थित राजपूत कॉलोनी में रहने वाले आरक्षक ने जहर खाकर जान दे दी. मृतक आरक्षक एसएएफ की 14 बटालियन (SAF 14 Battalion) में पदस्थ था. बताया गया कि खुदकुशी करने वाला आरक्षक विभागीय शिकायतों के कारण कुछ समय से निलंबित चल रहा था. निलंबन के कारण वह डिप्रेशन में चला गया था. फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :- सुकमा में सुरक्षा बलों ने एक और IED ब्लास्ट को नाकाम किया, 10 किलो क्षमता वाला विस्फोटक नष्ट किया
इसलिए किया गया था निलंबित
आरक्षक को विभाग से गायब रहने के लिए निलंबित किया गया था और उसकी जांच चल रही थी. थाना प्रभारी कम्पू सुरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि एसएएफ की 14 बटालियन में पदस्थ आरक्षक देवेंद्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह बीती रात घर पहुंचा और अपने कमरे में चला गया. कुछ देर बाद देवेंद्र की तबियत बिगड़ने पर परिजन से उसे अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान आधी रात में देवेंद्र की मौत हो गई. बताया गया कि देवेंद्र को शराब पीने की आदत थी. कई बार ड्यूटी से गायब हो जाता था. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- Katni Fire: चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, बैंक ATM के साथ 2 लाख जलकर हुआ खाक