विज्ञापन

MP को लुधियाना से मिले 15,606 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव, 20 हजार से अधिक Jobs के अवसर

MP News: सीएम मोहन यादव ने कहा मध्यप्रदेश में हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, इंटरैक्टिव सेशन (रोड शो) और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश में बंपर निवेश आ रहा है. लुधियाना में आयोजित इंटरैक्टिव सेशन के माध्यम से मैं आप सभी उद्यमियों और निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित कर रहा हूं.

MP को लुधियाना से मिले 15,606 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव, 20 हजार से अधिक Jobs के अवसर
Invest in MP: एमपी में बनेंगे 20 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मध्य प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए विभिन्न राज्यों की यात्रा कर चुके हैं, वहीं पंजाब की हालिया यात्रा के दौरान लुधियाना में हुये इंटरैक्टिव सेशन और वन-टू-वन चर्चा का परिणाम यह रहा है कि एमपी को 15 हजार 606 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं, जिससे 20 हजार से अधिक रोजगार का सृजन होगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि देश का आर्थिक तंत्र मजबूत हुआ है. देश में औद्योगीकरण बढ़ा है, अब हम विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं. लुधियाना भारत का मैन्चेस्टर है. यहां के उद्योगपतियों ने बड़ी मेहनत से अपनी पहचान बनाई है. लुधियाना में निर्मित ए-वन और हीरो साइकिल्स देश-दुनिया में मशहूर हैं.

MP क्यों है खास?

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का एकमात्र प्रदेश है, जहां पन्ना जिले में हीरा तो शहडोल में आयरन डिपाजिस्ट्स है. बीते दिनों सिंगरौली जिले में सोने की खदानें भी मिली हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी निवेशकों को मध्यप्रदेश की रत्नगर्भा भूमि में निवेश करने के लिए आत्मीयता से आमंत्रित करते हुए कहा कि यहां व्यापार की असीम संभावनाएं हैं. आइये और मध्यप्रदेश में अपना दूसरा घर बनाईये. उन्होंने कहा कि निवेशक मध्यप्रदेश में जितने चाहें, उतने उद्योग-धंधे लगाएं, सरकार पलक-पावड़े बिछाकर आपका स्वागत करेगी, आपकी हर संभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योग-धंधे लगाने के लिए जरूरत के मुताबिक भूमि, बिजली, पानी, कुशल कार्यशक्ति सब उपलब्ध हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश और पंजाब दोनों भाइयों की तरह हैं. अनाज के उत्पादन में पंजाब बड़ा और मध्यप्रदेश छोटा भाई है. ‍अब दोनों भाई मिलकर देश और मध्यप्रदेश का विकास करेंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति पथ पर है. पंजाब वीरों की धरती है, इसकी अलग ही पहचान है. यह गुरु परंपरा की अद्भुत धरती है. मध्यप्रदेश के इंदौर की पहचान स्वच्छता में है, तो लुधियाना की पहचान उद्योगों से है. हम उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित करने आए हैं. आप खुले दिल से और बिना किसी हिचक के निवेश करें, सरकार जितनी हो सकेगी, आपकी उतनी मदद करेगी.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने कोयम्बटूर, सूरत और अब लुधियाना में रोड-शो कर निवेशकों के साथ संवाद किया है. राज्य में संभाग स्तर पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव भी आयोजित की गईं. इसी साल फरवरी में भोपाल में हुई जीआईएस के माध्यम से मध्यप्रदेश को 30.77 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले थे. राज्य में इंडस्ट्री के विभिन्न सेक्टर्स के विकास के लिए अलग-अलग विषयों पर समिट आयोजित की जा रही हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश विभिन्न खनिज संपदाओं से संपन्न क्षेत्र है. यहां निवेश करना नि:संदेह फायदे का सौदा है.

क्र

कंपनी का नाम

नाम, पदनाम

प्रस्तावित स्थान/ क्षेत्र

निवेश प्रस्ताव

(रू. करोड़ में)

अनुमानित रोजगार (संख्या में

1.

ट्राइडेंट ग्रुप

राजेन्द्र गुप्ता, चेयरमैन

 

5000

6000

2.

रालशन टायर्स लिमिटेड

संजीव पाहवा, चेयरमैन

एसआईपी पीथमपुर

2200

2000

3.

वर्धमान इंडस्ट्रीज

एस.पी. ओसवाल, चेयरमैन

पी. एम. मित्रा पार्क, धार

1581

 

2500

 

4.

ए.बी. कोटस्पिन इंडस्ट्री

दीपक गर्ग, मैनेजिंग डायरेक्टर

पी. एम. मित्रा पार्क, धार

1300

 

1500

 

5.

नाहर ग्रुप

दिनेश ओसवाल, सीएमडी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर

पी. एम. मित्रा पार्क, धार

1100

1000

6.

दीपक फास्टनर्स लिमिटेड

संजीव कालरा, मैनेजिंग डायरेक्टर

सीहोर

1000

1800

7.

मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज लि.

अनूप बेक्टर, एमडी

पीथमपुर

700

500

8.

हाईलैंड एथनॉल

अमित मोदी

नरसिंहपुर

600

1000

9.

ए एंड एम एग्री वेंचर्स प्रालि

 

भोपाल

600

1000

10.

भगवती लैक्टों वेजिटेरियन एक्सपोर्ट्स प्रा. लि.

सुशील मित्तल, चेयरमैन

मोहासा बाबई, नरसिंहपुर

500

300

11.

बॉन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज

मंजीत सिंह, एमडी एवं चेयरमैन

इंदौर

200

750

12.

एमआरएम मेध्या ग्रीनटेक प्रा. लि.

पुनीत अग्रवाल, निदेशक

मोहासा बाबई, नरसिंहपुर

100

125

13.

टीके स्टील एवं स्टील उद्योग समूह

लोकेश जैन, एमडी, चेयरमैन-सीआईआई लुधियाना चैप्टर

 

200

300

14.

के.जी. एक्सपोर्ट्स एंड टीम

हरीश दूआ, ईपीसी सदस्य

 

400

1000

15.

दिनेश ओसवाल, सीएमडी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर

चैतन्य डावर, डायरेक्टर

 

125

500

कुल

15,606

20,275

श्रमिकों के हित में बड़े स्तर पर सेटलमेंट किये क्लियर

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने श्रमिकों के हित में सैकड़ों करोड़ रुपये के सेटलमेंट क्लियर किये हैं. यह निर्णय प्रदेश सरकार की श्रमिकों के प्रति संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि यदि किसी नीति में निवेशकों को सुविधा देने के लिए संशोधन की आवश्यकता होगी तो सरकार कैबिनेट स्तर पर भी बदलाव करने के लिए तत्पर है.

यह भी पढ़ें : Veg and Non-veg Thali: जून में सस्ती हुई वेज और नॉन वेज थाली, जानिए क्यों आयी कीमत में गिरावट

यह भी पढ़ें : McCain Foods: कनाडा की कंपनी MP में करेगी ₹3800 करोड़ का इंवेस्टमेंट, इतने हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

यह भी पढ़ें : Invest in MP: उज्जैन की स्पिरिचुअल एंड वेलनेस समिट में मिले ₹1,950 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

यह भी पढ़ें : Road Safety: बिना BSI सर्टिफिकेट वाला हेलमेट बेचा तो होगा एक्शन; सरकार ने लोगों से की ये अपील

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close