
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आने के बाद MP पुलिस एक्शन मोड में है. दरअसल, मध्य प्रदेश पुलिस पूर्व यौन अपराधियों की संघन जांच और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की कवायद शुरू की है. इसके लिए पूरे प्रदेश में लगभग 51052 यौन अपराधियों का डाटा बनाकर चिन्हित किया गया है. इसके अलावा पिछले दस वर्षेां में यौन या लैंगिक अपराधों में संलिप्त लोगों की भी संघन जांच कर रही है. बता दें कि एमपी पुलिस DGP के निर्देश के बाद हाई अलर्ट पर है.
यौन अपराधियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
इतना ही नहीं पुलिस महज 24 घंटे के भीतर 4916 यौन अपराधियों से पूछताछ की. साथ ही इन अपराधियों को सख्त हिदायत भी दी है. सभी से वर्तमान कार्य सहित अन्य जानकारी भी ली गई. पुलिस जल्द अन्य अपराधियों को बॉन्ड ओवर की कार्रवाई भी कराएगी. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 2469 यौन अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई.
मध्य प्रदेश में तैयार किया गया यौन अपराधियों का डाटा
1. पूरे प्रदेश में करीब 51052 यौन अपराधियों का डाटा बनाकर चिन्हित किया गया है.
2. महज 24 घंटे के भीतर 4916 यौन अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है.
3. इसमें शामिल 2469 यौन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.
4. 2447 यौन अपराधियों से पूछताछ कर उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया है.
अब इन अपराधियों पर पुलिस की निगरानी
MP पुलिस यौन अपराधियों खासकर एक से अधिक बार इस तरह के अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों की जानकारी जुटाई है. वहीं कम उम्र की नाबालिग बालिकाओं से बलात्कार में दोषी अपराधियों को भी चिन्हित किया गया है. इसके अलावा जो अपराधी अपना क्षेत्र छोड़कर दूसरे जिले, मोहल्ले या गांव में रह रहे हैं, उनकी जानकारी भी संबंधित थानों को दी जा रही है.
MP के DGP ने दिए सख्त आदेश
बता दें कि DGP सुधीर सक्सेना ने दो दिन पहले सभी जिलों के पुलिस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिशा-निर्देश दिए थे. उन्होंने यौन अपराधों की प्रभावी रोकथाम, यौन अपराधियों की सघन जांच और यौन अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रभावी कार्रवाई के लिए कहा था.