विज्ञापन
Story ProgressBack

MP News: ग्वालियर व्यापार मेले की तरह मार्च-अप्रैल में उज्जैन मेला, गाड़ियों पर मिल सकती हैं 50% की छूट

MP Latest News: उज्जैन व्यापार मेले की तैयारियों के लिये अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. संस्कृति विभाग मेले में गरिमामयी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगा. वहीं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मेले में समुचित स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था के साथ आगंतुकों, प्रतिष्ठानों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सक परामर्श देगा. जबकि परिवहन विभाग व्यापार मेले में विक्रय होने वाले गैर-परिवहन वाहनों तथा छोटे परिवहन पर शुल्क एवं रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट संबंधी प्रस्ताव के संबंध में मंत्रि-परिषद के सामने प्रस्तुत करेगा.

Read Time: 5 min
MP News: ग्वालियर व्यापार मेले की तरह मार्च-अप्रैल में उज्जैन मेला, गाड़ियों पर मिल सकती हैं 50% की छूट

Ujjain Vyapar Mela News: मध्य प्रदेश में इस साल मार्च-अप्रैल में आयोजित होने वाले उज्जैन व्यापार मेले (Ujjain Trade Fair) की तैयारियां तेज हो गई हैं. एमपी की मुख्य सचिव वीरा राणा (Madhya Pradesh Chief Secretary Veera Rana) की अध्यक्षता में इस संबंध में हुई समीक्षा बैठक (Review Meeting) में उज्जैन व्यापार मेले से संबंधित विभिन्न विभागों की गतिविधियों की रूपरेखा तय की गई. उज्जैन व्यापार मेले का आयोजन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग (Micro, Small and Medium Enterprises Department) यानी एमएसएमई विभाग (MSME Department) द्वारा किया जा रहा है. नगर पालिक निगम उज्जैन (Ujjain Municipal Corporation) को उज्जैन व्यापार मेला आयोजन के लिये नोडल एजेंसी बनाया गया है.

बैठक में क्या हुआ?

इस बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण, वित्त विभाग, गृह, परिवहन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, वाणिज्यिक कर, ऊर्जा, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास, लोक निर्माण, औद्योगिक नीति एवं निवेश, संस्कृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यटन, नगरीय विकास एवं आवास और पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, संभागायुक्त उज्जैन और उज्जैन कलेक्टर को मेले की तैयारियों के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं.

उज्जैन व्यापार मेले की तैयारियों के लिये अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इसमें नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा मेले में होने वाले संभावित व्यय का वहन, आवंटित की जाने वाली दुकानें, मनोरंजन एवं खानपान जोन के लिये स्थल किराया से उपलब्ध कराने जैसे कार्य, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा मेले के दौरान आयोजित होने वाले इन्वेस्टर समिट एवं उस पर होने वाले व्यय की व्यवस्था औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन विभाग द्वारा की जायेगी.

इन्वेस्टर समिट (Investor Summit) अंतर्गत होने वाले सत्रों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा सहयोग किया जायेगा. परिवहन विभाग व्यापार मेले में विक्रय होने वाले गैर-परिवहन वाहनों तथा छोटे परिवहन पर शुल्क एवं रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट संबंधी प्रस्ताव के संबंध में मंत्रि-परिषद के सामने प्रस्तुत करेगा.

पर्यटन विभाग को दिया गया है यह काम

वाणिज्यिक कर विभाग ने मेले में विक्रय होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद के विक्रय पर एसजीएसटी छूट के संबंध में परीक्षण कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए. पर्यटन, कलेक्टर उज्जैन और जिला वाणिज्यिक कर अधिकारी मेले को आकर्षित बनाने के लिये विभिन्न सुझावों के अंतर्गत पर्यटन विभाग (Madhya Pradesh Tourism Department) द्वारा मेले के दौरान क्रय-विक्रय के प्रमाण के आधार पर वास्तविक क्रेता-विक्रेता को महाकाल दर्शन के लिये VIP श्रेणी का एक बार दर्जा दिया जाना तथा एक निश्चित समयावधि के लिये मध्यप्रदेश पर्यटन निगम (Madhya Pradesh Tourism Corporation) के प्रदेश स्थित होटलों में यथा निर्णित छूट का प्रावधान संबंधी कार्यवाही करेगा. इस संबंध में विस्तृत निर्देश कार्यवाही करने संबंधी विभाग आपसी समन्वय से तैयार करेंगे.

उज्जैन मेले के दौरान विक्रेता कम्पनी द्वारा नवीन एवं अभिनव तैयार उत्पाद लोकार्पित करने पर आयोजन समिति द्वारा विशेष यथोचित सहयोग प्रदान करना और मेले में व्यावसायिक स्थल के आवंटन में उज्जैन जिले के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को प्राथमिकता दिया जाना कलेक्टर उज्जैन और नगरपालिक के काम में शामिल है. कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अधीनस्थ निगम एवं बोर्ड मेले में उत्पादों के विक्रय पर आकर्षक छूट प्रदान की जाएगी. ऊर्जा विभाग द्वारा मेले में लगने वाली दुकानों को रियायती दरों पर विद्युत प्रदाय करने की कार्यवाही की जाएगी. बैठक में कहा गया कि मेले में उन्नत कृषि/उद्यानिकी एवं पशुपालन से संबंधित उन्नत उपकरणों, प्र-संस्कृत उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय के लिये पृथक से समर्पित परिक्षेत्र बनाये जाने की रूपरेखा तैयार करें.

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Public Health and Family Welfare Department) मेले में समुचित स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था के साथ आगंतुकों, प्रतिष्ठानों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सक परामर्श देगा. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग तथा कलेक्टर उज्जैन, नगरपालिक निगम उज्जैन के सहयोग से मेले में प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के अधिकृत विक्रेताओं से परामर्श कर डीलर मार्जिन कम करने के लिये संबंधित व्यापारिक संगठनों से चर्चा करेगा, जिससे लाभ एण्ड यूजर को मिल सके. संस्कृति विभाग (Culture Department) मेले में गरिमामयी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगा.

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir: इंदौर में पेंटिंग्स से बने 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड, मंत्री ने कहा-इंदौर यानी कीर्तिमान का शहर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close