MP News Today: 32500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, पटवारी का BJP पर अटैक, किसानों के लिए खुशखबरी, पढ़िए खास खबरें

MP Today Latest News Update 16 January 2025: मध्य प्रदेश की हर दिन की शीर्ष प्रमुख खबरों के लिए NDTV MPCG ने MP टॉप 10 न्यूज की शुरुआत की है. इसे हर दिन शाम 8 बजे पब्लिश किया जा रहा है. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से बाखबर रहने के लिए जरूर पढ़ते रहिए एमपी टॉप 10 न्यूज. प्रस्तुत हैं आज के प्रमुख समाचार.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
MP Today News: एमपी की टॉप खबरें

Madhya Pradesh Top News Today: मध्य प्रदेश के लिहाज आज का दिन बंपर निवेश (Invest in MP) के नाम रहा. मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए चल रही कोशिशों के क्रम में गुरुवार को शहडोल में सातवीं रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव (Regional Industrial Conclave Shahdol) आयोजित की गई. इस काॅन्क्लेव में 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए. वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उज्जैन में बीजेपी पर तीखा हमला बोला. नर्मदापुरम जिले के इतिहास में पहली बार बीजेपी ने जिला अध्यक्ष की कमान किसी महिला को सौंपी. गुना जिले में एक बार फिर वन विभाग ने कड़ा प्रहार किया है. गुरुवार को चाचौड़ा में वन विभाग ने 900 बीघा वनभूमि मुक्त कराया. आइए देखते हैं टॉप की खबरें.

1. ₹32500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिलें, 30000+ रोजगार के नए अवसर

मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के शहडोल में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 30 औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास व लोकार्पण किया.  7वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में लगभग ₹32,500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. वहीं इससे 30,000 से ज्यादा रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. सीएम मोहन यादव ने औद्योगिक क्षेत्र गोहपारू का शिलान्यास एवं उप तहसील टप्पा में राजस्व कार्यालय भवन का लोकार्पण करने के साथ "इन्वेस्ट शहडोल" पुस्तिका का विमोचन कर बधाई व शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : RIC Shahdol: ₹32500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिलें, 30000+ रोजगार के नए अवसर, CM मोहन ने क्या कहा?

Advertisement

2. जीतू पटवारी ने भाजपा पर किया बड़ा अटैक

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उज्जैन में बीजेपी पर तीखा हमला बोला. इन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार अपराध, भ्रष्टाचार, कमीशन और कर्ज पर टिकी हुई है. दरअसल, मध्य प्रदेश के उज्जैन में  गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह सरकार क्राइम, करप्शन, कमीशन और कर्ज से चल रही है. बीजेपी के मंत्री और नेता लूट में लिप्त हैं और अगर सही तरीके से जांच की जाए तो सभी जेल की सलाखों के पीछे होंगे.

Advertisement

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : MP News: जीतू पटवारी ने भाजपा पर किया बड़ा अटैक, बोले- बीजेपी मतलब क्राइम, करप्शन, कमीशन और कर्ज

3. गेहूं खरीदी के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सरकार ने 2025 के लिए गेहूं खरीदी पंजीयन के लिए ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने केन्द्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान गेहूं उपार्जन की तैयारियों की राज्यवार समीक्षा बैठक में कहा कि एमपी में गेहूं खरीदी के लिये किसानों का ऑनलाइन पंजीयन आगामी 20 जनवरी 2025 सोमवार से शुरू होगा. 

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : MP Gehu Kharidi 2025: गेहूं खरीदी के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, किसान भाई जानिए पूरी प्रोसेस

4. MP में हॉकी खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले!

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में लंबे समय चली आ रही हॉकी एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड बनाने की मांग अब पूरी हो गई है. ग्राउंड बनने का काम भी लगभग पूरा हो गया है. यहां तीन करोड़ पचास लाख की लागत से एस्ट्रो टर्फ बिछाया गया और पांच करोड़ की लागत से स्टेडियम भवन ओर बाउंड्री बनाई जा रही है. इसका निर्माण खेल एवं युबा कल्याण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है.

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : MP में हॉकी खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले! टीकमगढ़ में एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड को लेकर क्या बोले प्लेयर्स?

5. उत्तराखंड नहीं, भोपाल की हैं महाकुंभ की 'सबसे खूबसूरत साध्वी'

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में इन दिनों एक नाम बहुत सुर्खियों में हैं और वो नाम है साध्वी हर्षा रिछारिया. महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी के खिताब से नवाजी जा चुकी हर्षा रिछारिया हरिद्वार में अकेले रहती हैं, लेकिन वह मूलरूप से भोपाल की रहने वाली हैं और उनका पूरा परिवार आज भी भोपाल में ही रहता है. NDTV से बातचीत में हर्षा की मां किरण रिछारिया ने बताया कि, हर्षा साध्वी नहीं है, वह साध्वी बनेगी भी नहीं. 

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें Sadhvi Harsha Richhariya: उत्तराखंड नहीं, भोपाल की हैं महाकुंभ की 'सबसे खूबसूरत साध्वी', मां चलाती हैं बुटीक, पिता कंडक्टर

6. 14 दिनों में 32 मौतें, ग्वालियर में सीवियर कोल्ड डे

ग्वालियर मे इन दिनों हाड कंपने वाली सर्दी पड़ रही है. बुधवार को सीजन का पहला सीवियर कोल्ड-डे (Severe Cold Day) रिकॉर्ड किया गया. मध्य प्रदेश में सबसे ठंडा दिन (Coldest Day in MP) भी ग्वालियर का ही रहा. यहां का अधिकतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन व रात के तापमान में सिर्फ 3.2 डिग्री का अंतर रह गया है. दिन में इस तरह कड़ाके की सर्दी जनवरी 2022 के बाद देखने को मिली. शहर में मंगलवार से ही बादल डेरा जमाए हुए हैं, जिसके कारण दिन का पारा सामान्य से 9.1 डिग्री कम रहा. साथ ही कोहरे ने भी जमकर कहर बरपाया हुआ है. यहां दृश्यता 20 से 200 मीटर के बीच रही.

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : MP Weather Update: 14 दिनों में 32 मौतें, ग्वालियर में सीवियर कोल्ड डे, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

7. दिग्विजय सिंह ने मोहन भागवत के सच्ची आजादी बयान पर किया पलटवार

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने आरएसएस प्रमुख (RSS Chief) मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) द्वारा सच्ची आजादी को लेकर दिए बयान की घोर निंदा की है. ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं इसकी निंदा करता हूं,क्योंकि उन्होंने देश के लाखों करोड़ों लोगों की भावनाओं का अपमान किया है.

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : बलिदानियों का अपमान! ग्वालियर में दिग्विजय सिंह ने मोहन भागवत के सच्ची आजादी बयान पर किया पलटवार

8. भोपाल में रील बनाने के चक्कर में हुआ बड़ा हादसा

भोपाल के कोलार क्षेत्र के इनायतपुर (Inayatpur) गांव में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार रील बनाने के चक्कर में नहर में गिर गई. ग्रामीणों के मुताबिक, कार में सवार छात्र चलती गाड़ी के गेट से बाहर निकलकर रील बना रहे थे. इसी दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पुल से नीचे जा गिरी. हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे छात्र को मामूली चोटें आईं और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद ग्रामीणों ने बताया कि कार बहुत तेज गति से चल रही थी. रील बनाते समय छात्रों की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई.

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : Road Accident: भोपाल में रील बनाने के चक्कर में हुआ बड़ा हादसा, कार पुल से नहर में गिरने से दो छात्रों की मौत

9. अतिक्रमण पर कड़ा प्रहार

गुना जिले में एक बार फिर वन विभाग ने कड़ा प्रहार किया है. गुरुवार को चाचौड़ा में वन विभाग ने 900 बीघा वनभूमि मुक्त कराया. वन विभाग ने अतिक्रमित 900 बीघा जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए कुल 60 बुलडोजर और 600 वन अधिकारी को डिप्लॉय कर चाचौड़ तहसील में अतिक्रमित 900 बीघा वनभूमि को मुक्त कराया.

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें :Action Against Encroachment: अतिक्रमण पर कड़ा प्रहार, 60 बुलडोजर, 600 अधिकारी, 900 बीघा वनभूमि कराया मुक्त

10. नर्मदापुरम की पहली महिला BJP जिलाध्यक्ष, 42 दावेदारों में बनाई अपनी जगह

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम जिले में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के नए जिला अध्यक्ष की आखिरकार घोषणा हो गई. जिला अध्यक्ष की कमान प्रीति पवन शुक्ला (Preeti Pawan Shukla) को दी गई है. बता दें कि नर्मदापुरम जिले के इतिहास में पहली बार भाजपा ने जिला अध्यक्ष की कमान किसी महिला को सौंपी है. इस जिले में जिला अध्यक्ष का कमान संभालने के लिए 42 दावेदार थे.

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : MP BJP Jila Adhyaksh : 42 दावेदारों में प्रीति शुक्ला ने बनाई अपनी जगह, बनी नर्मदापुरम की पहली महिला भाजपा जिलाध्यक्ष