Narmadapuram BJP Jila Adhyaksh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम जिले में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के नए जिला अध्यक्ष की आखिरकार घोषणा हो गई. जिला अध्यक्ष की कमान प्रीति पवन शुक्ला (Preeti Pawan Shukla) को दी गई है. बता दें कि नर्मदापुरम जिले के इतिहास में पहली बार भाजपा ने जिला अध्यक्ष की कमान किसी महिला को सौंपी है. इस जिले में जिला अध्यक्ष का कमान संभालने के लिए 42 दावेदार थे.
दो बार रही हैं महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष
नर्मदापुरम में भाजपा की नई जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला नर्मदापुरम के सिवनी मालवा की रहने वाली हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि जिले में भाजपा अध्यक्ष महिला को बनाया गया है. अब तक यहां पुरुषों को ही जिला अध्यक्ष बनाया गया है. प्रीति शुक्ला दो बार महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रह चुकी है.
ये भी पढ़ें :- CG : BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा कल, चर्चा में इन नेताओं के नाम आगे
इन जिलों के लिए जारी हुई है लिस्ट
भाजपा ने एमपी के लिए लगभग सभी जिलों में अपने नए जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट की मानें, तो नर्मदापुरम से प्रीती शुक्ला, सिवनी से मीना बिसेन, रायसेन से राकेश शर्मा, बैतूल से सुधाकर पवार, आगर से ओम मालवीय, भिंड से देवेंद्र नरवरिया, उमरिया से आशुतोष अग्रवाल, सीधी से देवकुमार सिंह, मंडला से प्रफुल्ल मिश्रा, मुरैना से कमलेश कुशवाह, अलीराजपुर से संतोष परवल, रीवा से वीरेन्द्र गुप्ता, झाबुआ से भानू भूरिया, बड़वानी से अजय यादव, मंदसौर से राजेश दीक्षित, भोपाल नगर से रविन्द्र यती, भोपाल ग्रामीण से तीरथ सिंह मीणा, रतलाम से प्रदीप उपाध्याय, अशोकनगर से आलोक तिवारी, देवास से राय सिंह सेंधव, नीमच से वंदना खंडेलवाल, खंडवा से राजपाल सिंह तोमर, उज्जैन ग्रामीण से राजेश धाकड़, छतरपुर से चंद्रभान सिंह गौतम है.
इसके अलावा, जबलपुर ग्रामीण से राजकुमार पटेल, मऊगंज से डॉ. राजेन्द्र मिश्रा, हरदा से राजेश वर्मा, गुना से धर्मेंद्र सिकरवार, शिवपुरी से जसमंत जाटव, पन्ना से बृजेन्द्र मिश्रा, श्योपुर से शशांक भूषण, बुरहानपुर से मनोज माने, मैहर से कमलेश सुहान, डिंडोरी से चमरू नेताम, सागर से श्याम तिवारी, दमोह से श्याम शिवहरे, दतिया से रघुवीर शरण कुशवाहा, अनूपपुर से हीरा सिंह, बालाघाट से राम किशोर कांवरे, शाजापुर से रवि पांडे, सागर ग्रामीण से रानी पटेल कुशवाहा, ग्वालियर नगर से जय प्रकाश राजोरिया, कटनी से दीपक टंडन सोनी, जबलपुर नगर से रत्नेश सोनकर और सिंगरौली से सुंदर शाह हैं.
ये भी पढ़ें :- BJP ने 15 जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों का किया ऐलान, यहां देखें जिलेवार लिस्ट