MP News Today: ऑनलाइन गेम का टास्क पूरा करने के लिए मासूम ने उठाया खौफनाक कदम, ट्रैफिक जवान ने युवक को पीटा

MP Today Latest News Update 19 January 2025: मध्य प्रदेश की हर दिन की शीर्ष प्रमुख खबरों के लिए NDTV MPCG ने MP टॉप 10 न्यूज की शुरुआत की है. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से बाखबर रहने के लिए जरूर पढ़ते रहिए एमपी टॉप 10 न्यूज. प्रस्तुत हैं आज के प्रमुख समाचार.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins

Madhya Pradesh Top News Today: मध्य प्रदेश में रविवार को कई बड़ी घटनाएं घटीं. राजधानी भोपाल में बेजुबानों के खिलाफ हिंसा की एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. वहीं भोपाल में ही एक 15 वर्षीय किशोर ट्रेन के सामने कूद गया. इसके अलावा राजधानी भोपाल में ही ट्रैफिक पुलिस की बेरहमी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, राज्यपाल के काफिले के पास खड़े शख्स को ट्रैफिक पुलिस के जवान ने जमकर पिटाई की. पढ़ें प्रदेश की बड़ी खबरें... 

कुत्ते के पैर और मुंह को बांधकर मारा, तड़प-तड़पकर दी जान

राजधानी भोपाल में बेजुबानों के खिलाफ हिंसा की एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. एक स्ट्रीट डॉग के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में स्ट्रीट डॉग के हाथ-पैर बंधे हुए हैं, जबकि उसका मुंह रस्सी से कसकर बांधा गया है, जिससे कुत्ता भौंक तक नहीं पा रहा है. कुत्ते के साथ हुई इस तरह की बदसलूकी को देखकर आसपास के लोगों की रूह कांप गई. कुत्ते को बांधकर इतना पीटा गया था कि उसकी मौत हो गई. लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने अब कुत्ते के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement

यहां पढ़ें पूरी खबर- क्रूरता की हदें पार! पैर और मुंह बांधकर मारा, भौंक तक नहीं पाया बेचारा...तड़प-तड़प दी जान

Advertisement

ऑनलाइन गेम का टास्क पूरा करने के लिए मासूम ने उठाया ख़ौफ़नाक कदम !

राजधानी भोपाल में रविवार को एक 15 वर्षीय किशोर ट्रेन के सामने कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आशंका जताई है कि किशोर की मौत की वजह सुसाइड नहीं, बल्कि ऑनलाइन गेम है. परिजनों के मुताबिक मासूम फ्री फायर गेम का लती था और ऑनलाइन गेम का टास्क पूरा करने के लिए उसने यह ख़ौफ़नाक कदम उठाया है.

Advertisement

यहां पढ़ें पूरी खबर- Online Gaming: 'ट्रेन के आगे कूद गया बच्चा', ऑनलाइन गेम का टास्क पूरा करने के लिए उठाया ख़ौफ़नाक कदम!

राज्यपाल का काफिला देखना पड़ा भारी, ट्रैफिक जवान ने युवक को पीटा

राजधानी भोपाल में ट्रैफिक पुलिस की बेरहमी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. राज्यपाल के काफिले के पास खड़े शख्स को ट्रैफिक पुलिस के जवान ने जमकर पिटाई की. युवक को ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक ने पहले तो धक्का मारकर नीचे गिराया, पैर से मारा फिर चांटा भी मारा. वीडियो सामने आने के बाद DCP ट्रैफिक ने पूरी घटना के जांच के आदेश दिए हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर- राज्यपाल का काफिला देखना पड़ा भारी, ट्रैफिक जवान ने युवक को पीटा- Video Viral

जबलपुर में होर्डिंग ठीक करने के दौरान गिरी रॉड, राहगीर की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर में होर्डिंग ठीक करने के दौरान एक रॉड गिर गई, जो रास्ते से गुजर रहे एक बुजुर्ग की गर्दन में जा घुसी. इस हादसे में राहगीर की मौत हो गई. यह जानकारी रविवार को एक अधिकारी ने दी. सिविल लाइन पुलिस थाने के प्रभारी नेहरू खंडाते ने बताया कि स्थानीय निकाय का एक संविदा कर्मचारी शनिवार को इलाहाबाद बैंक चौक में होर्डिंग ठीक कर रहा था तभी एक रॉड गिरी और राहगीर किशन कुमार रजक (64) के गर्दन में घुस गई.

यहां पढ़ें पूरी खबर- MP News: जबलपुर में बड़ा हादसा, होर्डिंग ठीक करने के दौरान गिरी रॉड, राहगीर के गर्दन में घुसा, मौत

बालिका को जहर देकर मारा, परिजनों ने चार युवकों पर लगाए आरोप

जबलपुर जिले के कटंगी के भमका गांव में नाबालिग बालिका को जहर देकर मारने का आरोप सामने आया है. 16 वर्षीय बालिका दसवीं कक्षा में पढ़ती थी और गांव के चार युवक उसके साथ आए दिन छेड़खानी करते थे. इसके चलते वह परेशान थी. परिजनों को भी उसने अपनी परेशानी बताई थी लेकिन शर्मिंदगी के चलते परिजनों ने इसकी रिपोर्ट नहीं लिखाई. परिजनों का कहना है कि गांव की ही 4 लड़के लगातार उनकी बच्ची को परेशान करते थे जिससे वह परेशान थी. परिजनों का आरोप है कि जब उनकी बच्ची अकेली थी तो चारों बदमाश उनके घर में घुस गए और उसके बाद उसे जहर खिला दिया. बाद में उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल में ले जाकर अस्पताल में भर्ती भी करा दिया. मामले की सूचना परिजनों को मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए जबलपुर ले आए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल बालिका का पोस्टमार्टम कराया गया है और पुलिस का कहना है कि मामले में जैसे भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

अमरकंटक में बाघ नजर आने से दहशत का माहौल

अमरकंटक के ज्वालेश्वर धाम में बाघ के मूवमेंट से स्थानीय क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है. वन विभाग ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर निगरानी शुरू कर दी है. बताया गया है कि बाघ ने रात में एक कुत्ते को मारा और फिर एक गाय का शिकार कर लेंटाना की झाड़ियों में ले जाकर उसे खा रहा है. वन विभाग द्वारा बाघ की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है और आसपास के लोगों को सतर्क किया गया है. अमरकंटक वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित अन्य वनकर्मियों की टीम मौके पर मौजूद है. इसके अलावा, अन्नपूर्णा मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में बाघ की रात्रि में हुई हलचल भी कैद हो गई है. 

विदिशा में घटिया सड़क निर्माण को लेकर फूटा जनता का गुस्सा 

विदिशा में एक बार फिर से घटिया सड़क निर्माण का मामला सामने आया है. करोड़ों रुपये के बजट से बन रही सड़कों में अनियमितताएं खुलकर सामने आ रही हैं. इस बार अरिहंत बिहार कॉलोनी में सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय नागरिकों ने जमकर विरोध किया. उनका कहना है कि बिना बेस डाले सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. इतना ही नहीं, लोगों ने इस घटिया काम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया. वीडियो में नगर पालिका उपाध्यक्ष और स्थानीय पार्षद भी नजर आ रहे हैं. लेकिन सवाल पूछे जाने पर वे जिम्मेदार लोगों के सवालों से भागते नजर आ रहे हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर- MP News : भ्रष्टाचार पर जनता का फूटा गुस्सा, घटिया सड़क निर्माण को लेकर हुए आग बबूला

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के दौरे से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पानसेमल विधानसभा में लगभग 50 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ भाजपा (BJP) का थामा दामन लिया है. भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके गांव में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गए थे. कई बार पूर्व कांग्रेस विधायक से शिकायतें की गईं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. इससे निराश होकर हम ये फैसला लेने पर मजबूर हुए हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर- MP Politics: मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, एक साथ 50 कार्यकर्ताओं ने यहां थामा भाजपा का दामन

राहुल गांधी पर क्यों भड़के कैलाश विजयवर्गीय? 

जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी का कोई विजन नहीं है. वह सरसंघचालक के घुटनों तक भी नहीं पहुंच सकते. जहां संघ प्रमुख देश और समाज के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं, वहीं राहुल गांधी केवल कुर्सी के लिए प्रयासरत हैं." आरएसएस के खिलाफ उनका बयान ऐसा है, जैसे "आसमान की ओर देखकर थूकना". गौरतलब है कि राहुल गांधी ने भागवत के 22 जनवरी को देश की आजादी मिलने वाले पर बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करार दिया था.

यहां पढ़ें पूरी खबर- MP News: राहुल गांधी पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, जानें- क्यों कहा, "आसमान की ओर देखकर थूक रहे हैं"

10 कुत्तों की मौत पर उठे सवाल, जबलपुर पुलिस करेगी मामले की जांच

जबलपुर में एक घर में 10 कुत्तों की मौत के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. यह घटना 12 जनवरी को संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां एक घर में आग लग गई और 10 कुत्ते जलकर मर गए. एक अधिकारी ने रविवार को बताया. पशु प्रेमियों ने कहा है कि कुत्तों की हत्या की गई है और पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने को कहा है.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने पीटीआई को बताया कि संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को एक घर में आग लग गई, जिसमें 10 कुत्ते मर गए.

यहां पढ़ें पूरी खबर- हत्या या हादसा? 10 कुत्तों की मौत पर उठे सवाल, जबलपुर पुलिस करेगी मामले की जांच

Topics mentioned in this article