MP News: शिवपुरी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां पर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने एक किसान के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. मामला जिले के करेरा थाना का है. खबर के मुताबिक, एक किसान बैंक से पैसे निकाल कर आ रहा था. किसान के पीछे लगे कुछ बदमाशों ने उससे पैसों से भरा थैला छीन लिया और मौके से फरार हो गए. मालूम हो कि यह पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व आरोपियों की तलाश की जा रही है.
नकाबपोश बदमाशों ने की किसान से लूट
किसान के साथ हुई दिन दहाड़े लूट का यह मामला आज गुरुवार दोपहर का बताया गया है. लूट की वारदात CCTV फुटेज में कैद हो गई है. फुटेज में कुछ बाइक सवार बदमाश किसान के हाथ से सफेद कलर का पैसों से भरा बैग खींचकर भाग रहे हैं और फिर उनके पीछे किसान बदहवास दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. मामले में पीड़ित की पहचान विजय राम यादव के तौर पर हुई है. विजय राम आज दोपहर अपने बेटे जितेंद्र यादव के साथ बाइक पर सवार होकर करेरा कस्बे के बैंक आफ इंडिया बैंक से पैसे निकालने गए थे.
1 लाख 47 हजार रुपये लूटकर भागे बदमाश
किसान विजय राम ने बताया कि बैंक से उन्होंने 1 लाख 47 हजार रुपये अपने बैंक खाते से निकाले थे. किसान का कहना था कि उन्हें यह रुपए थ्रेसर बनाने वाले को देने थे. किसान ने यह पैसे खेत से फसल निकालने के लिए निकाले थे. आज वह बैंक से पैसा निकालने के बाद लौट रहे थे. इसी दौरान दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने उनके हाथ से पैसों से भरा बैग छीन लिया और झांसी की ओर फरार हो गए.
CCTV में कैद हुई लूट की वारदात
बताते चलें कि लूट की यह वारदात CCTV में भी कैद हुई है जिसमें दो बाइक सवार बदमाश किसान से पैसों से भरा हुआ बैग छीनते दिखाई दे रहें है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बदमाश बैंक से ही किसान का पीछा कर रहे थे. घटना में किसान की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. CCTV के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : नर्मदापुरम : सतपुड़ा के जंगलों से घिरे होशंगाबाद की रेशम से बनी पहचान