)
Betul incident: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो आदिवासी युवकों की कथित तौर पर पिटाई (Two Tribal Youth in Madhya Pradesh Beaten) किए जाने की घटना के सिलसिले में पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने अब तक सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी है. पिछले साल 15 नवंबर को हुई एक घटना में, बासपानी इलाके के रहने वाले पीड़ित को किसी बहाने एक आरोपी बैतूल शहर लाया था. आरोपी उसका परिचित है और पीड़ित द्वारा उससे उधार लेने के बाद हुए विवाद के चलते उसने यह कृत्य किया. पुलिस ने बताया कि पीड़ित को एक कमरे में उल्टा लटका दिया गया और बेल्ट, चप्पल तथा डंडे से उसकी पिटाई की गई.
डर की वजह से पीड़ित ने पुलिस को नहीं दी थी सूचना
पीड़ित ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि अपराधियों की पृष्ठभूमि के कारण वह भयभीत था और इसलिए उसने पहले घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पीड़ित के परिवार के सदस्य शिकायत दर्ज कराने के लिए उसे मंगलवार को कोतवाली पुलिस थाने ले गए.
विपक्ष के निशाने पर थी सरकार
इस घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख (Madhya Pradesh Congress Committee President) जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के इस्तीफे और उनके प्रभार वाला गृह विभाग किसी ऐसे व्यक्ति को देने की मांग की जो राज्य में अपराध को नियंत्रित कर सके.
इसमें कहा गया है कि बाद में चार और आरोपियों-गुल्लु चितरार, अंकित चितरार, नंदी झारबड़े और नावेद खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें : बैतूल में आदिवासी पर जुल्म: कांग्रेस ने कहा- कब जागोगे मोहन प्यारे? उमंग बोले-CM साहब कुछ सुना आपने?