मध्यप्रदेश के धरा जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के निसरपुर चौकी पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने चोरी की वारदात करने वाले और देसी कट्टे के अवैध व्यापारी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले निर्माणाधीन स्कूल से 4 क्विंटल सरिया चोरी हो गया था. वहीं दूसरे आरोपी को 12 बोर देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं:
चोरी के मामले में ठेकेदार ने दी थी रिपोर्ट
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले एक निर्माणाधीन स्कूल से सरिया चोरी का मामला सामने आया था. जहां पर शासकीय विद्यालय चीखल्दा से लगभग 4 क्विंटल सरिया चोरी हो गया था. जिस मामले में ठेकेदार सागर शर्मा ने निसरपुर चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी किशोर को चोरी किए गए माल समेत गिरफ्तार कर लिया है.
12 बोर देसी कट्टे के साथ अन्य आरोपी गिरफ्तार
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने आरोपी राकेश (35) को 12 बोर देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया था. धार जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह का कहना है कि जिले में लगातार अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़े: Jan Ashirwad Yatra में BJP ने झोंकी पूरी ताकत... देश के दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा