विज्ञापन

MP के इस इलाके में पीने को पानी नहीं, CM हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद भी नहीं मिला समाधान

Dewas : इसे लेकर NDTV के संवाददाता अरविंद चौकसे ने जब वहां जाकर लोगों से बात की, तो लोगों ने अपनी परेशानी बताई. छोटे-छोटे बच्चे भी पानी भरने के लिए घंटों लाइन में लगते हैं.

MP के इस इलाके में पीने को पानी नहीं, CM हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद भी नहीं मिला समाधान
MP के इस इलाके में पीने को पानी नहीं, CM हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद भी नहीं मिला समाधान

MP News in Hindi : आधुनिकता के इस ज़माने में मध्य प्रदेश का एक इलाका ऐसा है... जहां के लोग पानी की एक-एक बूँद को तरस रहे हैं. हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के देवास जिले के वार्ड नंबर 35 की. यहां पर एक इलाका बसा है जहां कई गरीब परिवार रहते हैं. जगह का नाम है - स्वर्गीय तुकोजीराव पवार पड़ा मैदान, जहां के लोग पानी के लिए आज भी परेशान हैं. यहां रहने वाले लोग कई सालों से पानी की दिक्कत झेल रहे हैं. हालत ये है कि आठ दिन में सिर्फ एक बार पानी का टैंकर आता है और उसी से उन्हें काम चलाना पड़ता है.

ना नल है, ना पानी की कोई योजना

यहां न तो नल की सुविधा है और न ही कोई जल योजना से पानी मिल रहा है. आसपास भी कोई ऐसा स्रोत नहीं है जहां से ये लोग पानी ले सकें. जब पानी का टैंकर आता है, तब हर घर से बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और प्रेग्नेंट महिलाएं भी पानी भरने के लिए लाइन में लग जाती हैं. बहुत मुश्किल से 8 से 10 डिब्बे पानी मिलता है. कई बार कुछ लोगों को पानी नहीं मिल पाता और वे खाली डिब्बे लेकर लौट जाते हैं.

कई बार अधिकारियों से लगाई गुहार

वार्ड नंबर 35 के लोगों ने कई बार पार्षद और महापौर से पानी के लिए गुहार लगाई. देवास की विधायक गायत्री राजे पवार से भी लोगों ने मुलाकात की. CM हेल्पलाइन में भी कई बार शिकायत की गई.... लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है.

बच्चों - महिलाओं को उठानी पड़ रही मुश्किलें

इसे लेकर NDTV के संवाददाता अरविंद चौकसे ने जब वहां जाकर लोगों से बात की, तो लोगों ने अपनी परेशानी बताई. छोटे-छोटे बच्चे भी पानी भरने के लिए घंटों लाइन में लगते हैं. प्रेग्नेंट महिलाएं भी धूप में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार करती हैं.

ये भी पढ़ें : 

• नल जल योजना के तहत लगाए गए हैंडपंप, पानी की जगह हवा उगल रहे हैं नल

• अरपा नदी में पानी को तरसते लोग, क्या एक दिन की मुहिम से सूखी नदी में भर आएगा जल ?

सवाल – आखिर कब मिलेगी राहत ?

अब ये सवाल अब हर किसी के मन में है कि आखिर इन लोगों को कब राहत मिलेगी? पानी जैसी जरूरी चीज के लिए लोगों को तरसना क्यों पड़ रहा है ? प्रशासन कब इनकी सुनवाई करेगा ? देवास के वार्ड नंबर 35 के लोग आज भी इंतजार कर रहे हैं कि कोई उनकी तकलीफ समझे और उन्हें भी साफ और समय पर पानी मिले.

ये भी पढ़ें : 

• झोली में व्यवस्था ! MP के गांव में इलाज-एम्बुलेंस को तरस रहे लोग, कब मिलेगा हक़ ?

• Ground Report : ज़रा सोचिए ! जिन्हें पीने का पानी नहीं नसीब, कैसे काटते होंगे ज़िंदगी ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close