
MP News in Hindi : छतरपुर जिले में 6 मार्च को कोतवाली थाना इंचार्ज ने गोली मार के सुसाइड कर लिया था. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आत्महत्या के 5 दिन बाद इस मामले में FIR दर्ज की गई है. जिसमें खुलासा हुआ है कि एक लड़की आशी राजा और उसके बॉयफ्रेंड सोनू ठाकुर टीआई अरविंद को ब्लैकमेल कर रहे थे. आरोप है कि यह लड़की डायमंड का नेकलेस और जमीन जैसी महंगी चीजों की मांग कर रही थी. जब अरविंद ने उनकी मांगें पूरी नहीं कीं, तो उन्हें बेनकाब करने की धमकी दी गई. इससे परेशान होकर उन्होंने खुदकुशी कर ली. इस मामले में बुधवार को ओरछा थाने में आशी राजा और सोनू ठाकुर के खिलाफ FIR दर्ज की गई. पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया और एक दिन की रिमांड मंजूर हुई. अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
TI अरविंद का परिवार
अरविंद कुजूर की पत्नी सागर में कॉलेज प्रोफेसर हैं. उनकी दो बेटियां भी सागर में ही रहती हैं. इस घटना से उनका परिवार गहरे सदमे में है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. अब यह देखा जाएगा कि आरोपियों पर और क्या कार्रवाई होती है.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे
क्या था मामला ?
घटना छतरपुर के पेप्टेक टाउन कॉलोनी में स्थित अरविंद कुजूर के सरकारी आवास पर हुई थी. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी थी. बताते चलें कि अरविंद कुजूर पिछले 1 साल 6 महीने से कोतवाली थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे. इससे पहले वे अजयगढ़ (पन्ना) में पदस्थ थे. उन्होंने सिविल लाइन थाना समेत छतरपुर के कई थानों में सेवाएं दी थीं.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार