MP NEWS- मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में तालाब में डूबे एक व्यक्ति के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बदले 50,000 रुपये की घूस मांगने के आरोप में एक सरकारी चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्पित कुमार नायक (29) के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 के संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
तालाब में डूबने से हुई थी शख्स की मौत
उन्होंने लोकायुक्त पुलिस को मिली शिकायत के हवाले से बताया कि चिकित्सा अधिकारी ने तालाब में डूबे एक व्यक्ति के शव के पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट देने के बदले उसके रिश्तेदार से 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन 'मोल-भाव' के बाद वह इस काम के एवज में 40,000 रुपये लेने पर राजी हो गया था.
ऐसे पकड़ाया डॉक्टर
डीएसपी ने बताया,‘‘इस शिकायत के सत्यापन के बाद जाल बिछाया गया और शिकायतकर्ता को घूस की तय रकम के साथ शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, लेकिन चिकित्सा अधिकारी को अचानक शक हो गया और उसने यह रकम लेने से मना कर दिया.'' उन्होंने बताया कि चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ दर्ज मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.