Madhya Pradesh News : एनडीटीवी (NDTV) की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है, एनडीटीवी की टीम ने सिंगरौली जिले से ग्राउंड रिपोर्ट (Ground Report) में दिखाया था कि आम जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिस (Police) के जवान रात में सो रहे हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr Mohan Yadav) ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए डीजीपी (DGP) को निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी जिलों के थानों में पुलिस के अधिकारी मध्य रात्रि भ्रमण करें. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात विभिन्न थानों का भ्रमण और औचक निरीक्षण किया.
डीजीपी से लेकर एसपी तक रातों को सड़कों पर निकले
डीजीपी (Director General of Police) से लेकर एसपी (Superintendent of Police) तक विभिन्न पुलिस अधिकारियों ने मध्य प्रदेश के थानों का एक साथ औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात पूरे प्रदेश में पुलिस अधिकारियों ने अपने कार्यक्षेत्र के सवा सौ से अधिक थानों का औचक निरीक्षण किया. डीजीपी रात एक बजे औबेदुल्लागंज, ढाई बजे बिलखिरिया और प्रात: चार बजे टीटी नगर थाने के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. टीटी नगर थाने में डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की बैठक भी ली.
माननीय पुलिस महानिदेशक म प्र के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक महोदाय रतलाम द्वारा थाना बिलपांक व थाना नामली का औचक निरीक्षण किया गयाhttps://t.co/jIiAeW2grS@CMMadhyaPradesh @mohdept @MPPoliceDeptt @DGP_MP @IgpUjjain @DIG_RATLAM_MP @JansamparkMP @projsratlam pic.twitter.com/kkneg4COJy
— S.P. Ratlam (@SP_RATLAM_MP) December 28, 2023
@SpChhatarpur ने किया देर रात थानों का आकस्मिक निरीक्षण@DGP_MP द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों को समय समय पर रात्रि में पुलिस थानों के आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश दिये गए हैं। इसी अनुक्रम में @SpChhatarpur ने बीती रात ढाई से सुबह चार बजे तक रोड पेट्रोलिंग व निरीक्षण किया@mohdept pic.twitter.com/38IvU3IcvE
— SP Chhatarpur (@SpChhatarpur) December 28, 2023
#कटनी_पुलिस द्वारा की गई #कांबिंग_गस्त
— SP KATNI (@sp_katni) December 28, 2023
-
आधी रात शहर की सड़कों पर निकले @sp_katni श्री अभिजीत रंजन, शहर के संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण कर परखी सुरक्षा व्यवस्था
--
कटनी के समस्त थानों में दिनांक 27-28/11/2023 की रात्रि कांबिंग गश्त के दौरान की गई निम्न कार्यवाही
---
1/3@DGP_MP pic.twitter.com/FyLXQPsNGp
प्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के दिए निर्देश
डीजीपी सुधीर सक्सेना ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात औबेदुल्लागंज, बिलखिरिया और भोपाल के टीटी नगर थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का गहनता से अवलोकन कर बड़ी संख्या में खड़े वाहनों को देखकर विधिसम्मत निराकरण के आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने थानों में लॉकअप (Lockup), महिला सुरक्षा डेस्क (Women Security Desk) तथा सीसीटीएनएस कार्य का निरीक्षण किया और मालखाने में अनावश्यक रूप से पड़े सामान के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए. डीजीपी ने वारंट रजिस्टर का अवलोकन कर समन तथा वारंटों की तामीली की समीक्षा की एवं तामीली में सुधार लाने के निर्देश दिए. उन्होंने औबेदुल्लागंज और बिलखिरिया थाने के विभिन्न ग्रामों की विलेज क्राइम नोटबुक (Crime Note Book) का अवलोकन किया तथा ग्रामीण अंचलों की आपराधिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए.
अपराधों के निराकरण के लिए नवीन तकनीकों का प्रयोग करें
डीजीपी सक्सेना सुबह चार बजे भोपाल के टीटी नगर थाने के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान डीजीपी ने भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की बैठक ली और कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने पुलिस की बल की कमी की समीक्षा की और उपलब्ध बल के प्रभावी उपयोग के संबंध में निर्देश दिए. हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा प्रमाेशन के संबंध में दिए गए निर्देशों के पालन के लिए डीजीपी ने पुलिस कमिश्नर, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, डिप्टी पुलिस कमिश्नर से कहा कि शीघ्र प्रमोशन संबंधी कार्यवाही की जाए ताकि इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर और कर्मचारियों की पूर्ति हो सके. इस दौरान कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्तों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की.
यह भी पढ़ें : Year Ender 2023: ग्वालियर-चंबल में कईयों को फर्श मिला तो कईयों को अर्श, रिकॉर्ड के लिए भी यादगार रहा साल