Madhya Pradesh News Latest: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले दिग्विजय सिंह सबसे बड़े रामद्रोही हैं. राजगढ़ में भाजपा (BJP) प्रत्याशी रोडमल नागर (Rodmal nagar) और ग्वालियर में भारत सिंह कुशवाह (Bharat Singh Kushwaha) के नामांकन जमा करने के बाद आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव रामविरोधी और राम के पक्षधरों के बीच का चुनाव है.
कांग्रेस ने हमेशा से राम मंदिर को राजनीति करने का जरिया बनाया और हिंदू-मुसलमानों को लड़ा कर केवल वोट बैंक की राजनीति की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सबसे बड़े रामद्रोही दिग्विजय सिंह हैं, जो हर जगह रंग बदलकर बात करते हैं.
सीएम ने की सिंधिया राजघराने की तारीफ
सिंधिया राजघराने और कांग्रेस के रिश्तों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जब-जब सिंधिया परिवार के स्वाभिमान को चोट पहुंचाई, तब-तब सिंधिया परिवार ने उन्हें धूल चटाई है. राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने भाजपा को स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. जब उनके स्वाभिमान को चोट पहुंची, तो डी.पी. मिश्रा की सरकार को ललकारते हुए उन्हें धूल चटाई. ऐसा ही इतिहास वर्ष 2020 में भी दोहराया गया, जब कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि उतर जाओ सड़क पर और जब ज्योतिरादित्य सिंधिया सड़क पर उतरे, तो उन्होंने पूरी कांग्रेस को ही सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया. अब, कांग्रेस हमेशा सड़क पर ही रहेगी.
'10 वर्षों तक सीएम रहे, राजगढ़ का विकास नहीं कर सके दिग्विजय'
उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह 10 वर्षों तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन वे राजगढ़ का विकास नहीं करा सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने राजगढ़ का विकास किया है. आज पूरे देश और प्रदेश का माहौल मोदीमय और राममय है. हर तरफ आनंद ही आनंद है. हमारे आराध्य भगवान श्रीराम भी गर्भगृह में मुस्कुरा रहे हैं. हर तरफ भाजपा की लहर है. इस बार मध्य प्रदेश में भी भाजपा सभी 29 सीटों पर विजय हासिल करेगी.
कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का लगाया आरोप
मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर से जब धारा 370 हटाई गई, तो कांग्रेस के लोग कहते थे कि देश के अंदर माहौल खराब हो जाएगा. कांग्रेस के लोगों ने देशभर में भ्रम फैलाया, देशभर में माहौल खराब किया, लेकिन देश के अंदर नहीं, बल्कि पाकिस्तान और कांग्रेस के अंदर ही माहौल खराब हो गया. अब स्थिति यह है कि कांग्रेस पार्टी में कोई रहना ही नहीं चाहता. एक के बाद एक उनके नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं. हम सबका स्वागत कर रहे हैं.
ये भी पढ़- Gwalior: सीएम यादव ने ऐसे किया पीएम मोदी का गुणगान, बोले-इसलिए है भाजपा देश के लिए जरूरी