विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2023

MP News: शिवपुरी के जंगल में 'दो तेंदुओं के बीच हुआ खूनी संघर्ष', एक ने तोड़ा दम

Shivpuri News: मध्यप्रदेश में शिवपुरी के जंगल में एक तेंदुए का शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने शव बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग को आशंका है कि दो तेंदुए के बीच खूनी संघर्ष में तेंदुए की मौत हुई है. फिलहाल, मामले की जांच चल रही है.

MP News: शिवपुरी के जंगल में 'दो तेंदुओं के बीच हुआ खूनी संघर्ष', एक ने तोड़ा दम

Madhya Pradesh News: शिवपुरी (Shivpuri) जिले में दो तेंदुए के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक ने दम तोड़ दिया. घटना जिले के पोहरी अनुविभाग के सर्बानी बीट जंगल की है. सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर तेंदुए के शव को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही विभाग पूरे मामले की जांच में जुट गया है. 

दूसरे की भी तलाश चल जारी

बताया जा रहा है कि सर्वानी गांव के रहने वाले कुछ ग्रामीण लकड़ियां लेने और जड़ी बूटी की तलाश में जंगल गए हुए थे. यहां ग्रामीणों को एक तेंदुए (Leopards) का शव दिखाई दिया. इसकी सूचना वन विभाग ( Forest Department) की टीम को दी गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. टीम ने प्रथम दृष्टया पाया कि दो तेंदुए के बीच संघर्ष होने से तेंदुए की जान गई है. हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद ही मामला स्पष्ट होने की बात कही जा रही है. वन विभाग ने यह भी आशंका जताई है कि संघर्ष में दूसरे तेंदुए को भी चोटें आई होंगी. लिहाजा, उसकी तलाश की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: Alirajpur: जिंदगी की जंग हारा बोरवेल में गिरा मासूम, अस्पताल में इलाज के दौरान दोड़ा दम

रिपोर्ट का इंतज़ार 

इस संबंध में वन विभाग के रेंजर श्रुति राठौर ने बताया कि मृत तेंदुए के शव को बरामद कर उसका पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार कर दिया है. रिपोर्ट आने पर के बाद ही  तेंदुए की मौत का खुलासा हो पाएगा. माना जा रहा है कि संभवत तेंदुए की मौत एक-दो दिन पहले हुई है. 

तेंदुए की बढ़ रही है संख्या 

वन विभाग के अफसरों ने बताया कि शिवपुरी जिले में लगातार तेंदुए की संख्या बढ़ती जा रही है. भोजन के लिए तेंदुए के बीच आपसी संघर्ष एक आम बात हो सकती है. फिलहाल, जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: Alirajpur: जिंदगी की जंग हारा बोरवेल में गिरा मासूम, अस्पताल में इलाज के दौरान दोड़ा दम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close