
MP Kisan Congress News : मध्य प्रदेश में किसान कांग्रेस बीजेपी सरकार को घेरने की बड़ी तैयारी में है. किसान कांग्रेस किसानों के मुद्दों समेत विधानसभा चुनाव में बीजेपी के किए गए वादों को लेकर प्रदर्शन करेगी. किसान कांग्रेस 10 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी. इसको लेकर रविवार को किसान कांग्रेस के नेताओं ने भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता की है. इस बीच अखिलेश शुक्ला (संगठन प्रभारी अखिल भारतीय किसान कांग्रेस), सज्जन सिंह वर्मा पूर्व मंत्री म.प्र शासन, सुखदेव पांसे पूर्व मंत्री, धर्मेन्द्र सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष किसान कांग्रेस और दिनेश गुर्जर (पूर्व प्रदेशाध्यक्ष) कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता मौजूद रहें.
'जो वादे किए वो पूरे नहीं हुए'
कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि मध्यप्रदेश की मोहन यादव जी की सरकार को एक वर्ष से अधिक का समय हो गया, लेकिन आज दिनांक तक विधानसभा चुनाव में किए वायदों को पूर्ण नहीं किया. इसलिए किसानों के अधिकार की लड़ाई किसान कांग्रेस की अगुवाई में लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा का घेराव कर भाजपा सरकार को उसके वायदे याद दिलाएगी.
'खाद-बीज के लिए तरस रहे किसान'
किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि क्विंटलों में सोना चांदी भाजपा नेताओं और अधिकारियों के घर से निकल रहे हैं. भाजपा नेता मौज में हैं, और किसान खाद एवं बीज तक को तरस रहा है. खाद के लिए किसानों ने लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. बदले में किसानों को खाद की जगह लाठी मिली है. हालांकि, बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के इन आरोपों को सिरे से नकारा है.
इन-इन मुद्दों पर कांग्रेस करेगी हल्ला बोल
- आदिवासी किसानों पर अत्याचार
- भूमि अधिग्रहण कानून का शत प्रतिशत पालन हो
- किसानों को गेहूं के 2700 रुपए प्रति क्विंटल व धान के 3100 रुपए प्रति क्विंटल अदा किया जाए.
- सोयाबीन राज्य का तमगा भी छिन गया
- बासमती धान उत्पादक किसानों को बदहाल किया
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आधी अधूरी राहत
जानें क्या है 'किसान न्याय योद्धा अभियान'
मध्य प्रदेश में किसान न्याय योद्धा अभियान की शुरुआत की है. अखिलेश शुक्ला ने कहा कि किसान न्याय योद्धा राहुल गांधी की भावना अनुसार, किसानों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए गांव-गांव में बनाए जाएंगे. हर जिले में 1000 किसान न्याय योद्धा बनने पर किसान न्याय यात्रा निकली जाएगी. इस अभियान को मध्यप्रदेश में मजबूती देने एक समिति निर्माण की गई.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 Final: भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी, फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया