विज्ञापन

सीहोर में कड़ाके की ठंड ! न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री, फसलों पर पाला पड़ने का खतरा

MP Weather News, Sehore Temperature : इस सीजन में ठंड की शुरुआत 19 नवंबर से हुई थी लेकिन इतनी कड़ाके की सर्दी अब तक नहीं देखी गई थी. चार दिन पहले तक न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस था... जो कल 7 डिग्री और आज 4.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.

सीहोर में कड़ाके की ठंड ! न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री, फसलों पर पाला पड़ने का खतरा
गलन भरी ठंड के बीच सीहोर जिले की तस्वीर

MP Ki Sardi : मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर देखने को मिल रही है. सीहोर जिले में भी ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. आज न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. लगातार गिरते तापमान ने किसानों और आम जनता को चिंता में डाल दिया है. मौसम विभाग ने फसलों पर पाला पड़ने की संभावना जताई है जबकि स्वास्थ्य विभाग ने शीत लहर के खतरों को देखते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी है.

ठंड का अचानक बढ़ा प्रकोप

जानकारी के मुताबिक, इस सीजन में ठंड की शुरुआत 19 नवंबर से हुई थी लेकिन इतनी कड़ाके की सर्दी अब तक नहीं देखी गई थी. चार दिन पहले तक न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस था... जो कल 7 डिग्री और आज 4.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस. एस. तोमर ने बताया कि उत्तर से चल रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में अचानक गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि हवाओं की तेज गति और कम तापमान के चलते फसलों पर पाला पड़ने की संभावना बन रही है.

फसलों पर पाले का खतरा

मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि फसलों को पाले से बचाने के लिए वे उचित कदम उठाएं. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि पाले से फसलें खासकर गेहूं, सरसों और चना बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं. किसान सिंचाई और हल्की धुंआधार विधि का उपयोग कर फसलों को सुरक्षित रखने की कोशिश कर सकते हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने दी चेतावनी

स्वास्थ्य विभाग ने शीत लहर के चलते आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है. सर्दी के चलते होने वाले रोगों जैसे सर्दी-जुकाम, बुखार, निमोनिया और फेफड़ों में दिक्कत बढ़ने की आशंका जताई गई है. विभाग ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने, रजाई-कंबल का उपयोग करने और खुले में ज्यादा देर तक न रहने की सलाह दी है.

लोगों को दी बचने की सलाह

इसके साथ ही, स्वास्थ्य विभाग ने मैदानी स्तर पर जनजागरूकता अभियान शुरू किया है. आशा कार्यकर्ताओं, ANM और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को लोगों को शीत लहर से बचाव के उपाय बताने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें की सर्दी का यह दौर अभी कुछ दिन और चल सकता है. ऐसे में सभी के लिए सावधानी बरतना सभी के लिए जरूरी है.

सर्दी से बचने के लिए क्या करें ?

  • गर्म कपड़े पहनें जिनमें कई परतें हों.
  • मफलर और गर्म जूतों का इस्तेमाल करें.
  • ठंडी हवाओं से बचने के लिए घर के अंदर रहें.

ये भी पढ़ें :

छतरपुर में मौसम की मार ! गलन भरी ठंड और पाले का सितम... फसलें हो रही बर्बाद, किसान बेहाल 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close