विज्ञापन

MP हिमाद्री सिंह की PA रोशनी की मौत मिस्ट्री, पिता बोले- जहां एक गाड़ी नहीं निकल सकती, वहां तेज रफ्तार में एक्सीडेंट कैसे

शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह की पीए रोशनी शुक्ला की मौत मिस्ट्री बन गई है. परिजनों ने हत्या बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. एसआईटी मामले की जांच कर रही है.

MP हिमाद्री सिंह की PA रोशनी की मौत मिस्ट्री, पिता बोले- जहां एक गाड़ी नहीं निकल सकती, वहां तेज रफ्तार में एक्सीडेंट कैसे
शहडोल से भाजपा सांसद हिमाद्री सिंह की पीए रोशनी शुक्ला की 16 जनवरी को हुई मौत.

शहडोल से भाजपा सांसद हिमाद्री सिंह की पीए रोशनी शुक्ला की मौत मर्डर मिस्ट्री बन चुकी है. परिजन रोशनी शुक्ला की हत्या की बात कह रहे हैं. मकर संक्रांति पर (14 जनवरी 2026) रीवा जिले के सिरमौर से अपने गांव बेलवा जाते समय सांसद हिमाद्री की पीए रोशनी का गांव के रास्ते में बोलेरो वाहन से एक्सीडेंट हो गया था.  गभीर हालत में इलाज के लिए उसे सिरमौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए रोशनी को भोपाल एम्स ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. उपचार के दौरान 16 जनवरी 2026 को शाम 5.40 बजे रोशनी ने दम तोड़ दिया. 

माता-पिता बोले- बेटी की हत्या की गई 

रोशनी की मौत के बाद उनके घर में मातम पसरा हुआ है. उसके पिता शिवकांत शुक्ला और मां तारा शुक्ला बेटी की मौत को हादसा मानने से साफ इनकार कर रहे हैं. NDTV से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रोशनी की हत्या हुई है, उसे जानबूझकर मारा गया है. इसकी हाई लेवल जांच होनी चाहिए, जिससे सच सामने आ सके. उनका कहना है कि जिस सड़क पर एक गाड़ी ठीक से नहीं निकल सकती, वहां तेज रफ्तार वाहन से एक्सीडेंट कैसे हो सकता है. यह संभव ही नहीं लगता. 

ये भी पढ़ें-  Pora Bai Case: हाई लेवल अंग्रेजी और लिखावट... कैसे पकड़ी गई CGBSE की फर्जी टॉपर पोराबाई, चार सवालों में सब जानें

फैक्ट्री का काम भी वह देख रही थी रोशनी 

बता दें कि रोशनी चार बहनों और दो भाइयों में चौथे नंबर पर थी. उसकी तीन बहनों की शादी हो चुकी है. वह दिल्ली में शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह की पीए के रूप में काम कर रही थी. साथ ही, गांव के पास स्थित एल्फी सुपर फ्लोर मैदा फैक्ट्री का काम भी वह देख रही थी. 

ये भी पढ़ें- Shambhavi Pathak: आंसू-दर्द और आखिरी दुलार की 10 तस्वीरें, कैप्टन पोती के चरणों में बूढ़ी दादी ने टेक दिया माथा

एसआईटी कर रही मामले की जांच 

रीवा पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है जो मामले की जांच, कर रही है. पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद दोनों बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी सामने उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- महिला चीखती रही... वो चाकू घोंपते रहे, सिर, सीने, पेट और हाथ पर गहरे घाव, सूरजपुर में युवकों ने घर में घुसकर किया हमला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close