MP हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 'डीएनए रिपोर्ट नहीं मिलने पर दुष्कर्म के आरोप से दोषमुक्त होना सही'

MP Hight Court: आरोपी को सेशन कोर्ट द्वारा दुष्कर्म के आरोप से दोषमुक्त किया गया था. इसके बावजूद एससी-एसटी एक्ट और घर में जबरन घुसने के आरोप में दो वर्ष की सुनाई गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News in Hindi: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की युगलपीठ ने आरोपी को दुष्कर्म के आरोप से दोषमुक्त कर दिया है. कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि डीएनए रिपोर्ट का मेल न होना यह सिद्ध करता है कि दुष्कर्म के आरोप में दोषमुक्त किया जाना न्यायोचित है. हालांकि कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपित द्वारा पीड़िता के घर में अनाधिकृत प्रवेश के लिए दी गई सजा वैध है. आरोपित पहले ही 92 दिन जेल में बिता चुका है और यह सजा पर्याप्त मानी गई.

जानें पूरा मामला

बता दें कि आरोपी को सेशन कोर्ट द्वारा दुष्कर्म के आरोप से दोषमुक्त किया गया था. इसके बावजूद एससी-एसटी एक्ट और घर में जबरन घुसने के आरोप में दो वर्ष की सजा दी गई थी. पीड़िता ने दुष्कर्म के आरोप में दोषमुक्ति के खिलाफ और आरोपित ने अपनी सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की थी.

Advertisement

नरसिंहपुर निवासी एक युवक के खिलाफ पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह जबरन उसके घर घुसा और दुष्कर्म किया. युवक पर यह भी आरोप लगाया गया कि उसने पीड़िता को धमकाया. घटना के दौरान शिकायतकर्ता की बड़ी बहन वहां आ गई थी, जिसके बाद उसने परिवार को यह बात बताई और पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई.

Advertisement

सेशन कोर्ट ने सुनाया था ये फैसला

सेशन कोर्ट ने डीएनए रिपोर्ट के आधार पर पाया कि पीड़िता पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे और घटना का कोई स्वतंत्र गवाह नहीं था. कोर्ट ने इसे प्रेम संबंधों के विवाद का मामला मानते हुए युवक को दुष्कर्म के आरोप से दोषमुक्त किया.

Advertisement

कोर्ट ने किया पीड़िता की अपील को खारिज

हाई कोर्ट ने पाया कि पीड़िता और आरोपित के परिवार के बीच दुश्मनी थी. यह भी प्रमाणित हुआ कि समाज की पंचायत में आरोपित के पिता ने दोनों के प्रेम संबंधों का जिक्र किया था, जिससे विवाद बढ़ा. हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि अनुमति के बिना घर में प्रवेश करना धारा 448 के अंतर्गत अपराध है, लेकिन अन्य आरोप नहीं बनते. हाई कोर्ट ने पीड़िता की अपील खारिज करते हुए कहा कि दुष्कर्म के आरोप से दोषमुक्त करना उचित है. 

ये भी पढ़े: Sagar IT Raid: पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर और दफ्तर पर IT का छापा, सर्च ऑपरेशन जारी

Topics mentioned in this article