![MP सरकार फिर ले रही 6000 करोड़ रुपये का कर्ज, 2 माह में दूसरी बार क्यों आई ऐसी नौबत! MP सरकार फिर ले रही 6000 करोड़ रुपये का कर्ज, 2 माह में दूसरी बार क्यों आई ऐसी नौबत!](https://c.ndtvimg.com/2025-02/4hsdkbgo_on-obc-reservation-cm-dr-mohan-yadav-_625x300_14_February_25.jpeg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
MP Government Will Take Loan Again : मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से ठीक पहले एक बार फिर 6000 करोड़ रुपये का नया कर्ज लेने जा रही है. सरकार ने इससे पहले 1 जनवरी को 5 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. यह कर्ज तीन अलग-अलग हिस्सों में 20 फरवरी को लिया जाएगा, जिसकी भरपाई 12, 15 और 23 वर्षों की अवधि में की जाएगी. इससे पहले, 1 जनवरी 2025 को सरकार ने 5,000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था.
पहले सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये का लिया था कर्ज
नए कर्ज के बाद,चालू वित्त वर्ष में सरकार द्वारा लिया गया कुल कर्ज 41,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. पिछले साल 4 महीने में चार बार लगातार सरकार ने 20 हजार करोड़ का कर्ज़ लिया था. मध्य प्रदेश सरकार पर अब तक 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज़ हो चुका है. प्रदेश सरकार, अभी 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी कर रही है.
GIS में बड़े खर्चे की उम्मीद
सरकार ने इस समिट के आयोजन के लिए विशेष तैयारियां की हैं.इस समिट में देश-विदेश से निवेशक भाग लेंगे, जिनके लिए सरकार ने यात्रा, ठहरने और अन्य व्यवस्थाओं की योजना बनाई है. इन तैयारियों में करोड़ों रुपये खर्च होने का अनुमान है.