विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2024

MP Government Scheme: आदिवासी युवक की विदेश में पढ़ने की राह हुई आसान, मिले 35 लाख रुपये, जानें कैसे हुई मदद

MP Government MP Government Scheme: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले के आदिवासी युवक (Tribal Youth) आशाराम की विदेश में पढ़ने की राह आसान हो चली है. विदेश अध्ययन योजना के माध्यम से सरकार युवक को लंदन में पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप के तहत 35 लाख रुपये देगी. जानें इस युवक को ये मदद कैसे मिली. 

MP Government Scheme: आदिवासी युवक की विदेश में पढ़ने की राह हुई आसान, मिले 35 लाख रुपये, जानें कैसे हुई मदद
MP Government Scheme: आदिवासी युवक की विदेश में पढ़ने की राह हुई आसान, मिले 35 लाख रुपये, जानें कैसे हुई मदद

MP Government News: मध्य प्रदेश  (Madhya Pradesh) के खंडवा के आदिवासी ब्लॉक खालवा में रहने वाले आशाराम पालवी को बड़ी मदद मिली है. अब ये आदिवासी युवक विदेश में जाकर अध्ययन करेगा. पहले ये राह काफी कठिन थी. लेकिन जब खालवा के एक साथी ने उसे मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) की विदेश अध्ययन योजना के बारे में बताया तो उसकी उम्मीद जाग उठी.

सीएम संभावित दौरे पर कर सकते हैं मुलाकात

चित्र में अपने पिता के कंधे पर सिर रखकर भावुक हुआ आदिवासी युवक आसाराम.

चित्र में अपने पिता के कंधे पर सिर रखकर भावुक हुआ आदिवासी युवक आसाराम.

अब आसाराम इस योजना की बदौलत लंदन में जाकर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करेगा. इतना ही नहीं रविवार को संभावित रूप से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) का खंडवा में दौरा कर सकते हैं. माना जा रहा है कि सीएम आसाराम के घर पहुंच कर उसे आशीर्वाद देंगे. आशाराम के सपने को पूरा करने में हरसूद विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश सरकार में जनजाति मंत्री विजय शाह ने भी प्रयास किया था.

12वीं कक्षा तक की पढ़ाई यहां की थी युवक ने

खालवा के गारबेड़ी गांव के रहने वाले आशाराम का पढ़ाई के प्रति बचपन से ही बेहद जुड़ाव था. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने सरकारी स्कूल से हासिल की. पांचवी क्लास से जवाहर नवोदय विद्यालय खंडवा में एडमीशन लिया. जवाहर नवोदय विद्यालय से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी कर्नाटक से भूगर्भ शाखा में ग्रेजुएशन किया. इसी के बाद आशाराम के मन में आस जगी की वह विदेश में जाकर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करें. माता-पिता के पास पैसे नहीं होने के चलते विदेश जाने से मना कर दिए थे.

मंत्री विजय शाह के प्रयासों से अब आशाराम को मप्र. शासन की ओर से 35 लाख रुपये की राशि स्कॉलरशिप लंदन में हायर एज्यूकेशन करने के लिए मिली है, जिससे वह लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ लाइस्टर से जियोचाफिकल इन्फॉर्मेशन साइंस में एमएससी करेंगे.

ये भी पढ़ें- Odisha में MP के छात्रों के साथ सीनियर छात्रों ने की रैगिंग, अपने बच्चों की पीड़ा को लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुंचे परिजन

करीब 70 स्टूडेंट्स को मिल चुका है योजना का लाभ

आशाराम पालवी के यह स्कॉलरशिप जनजाति कार्य विभाग की ओर से मिल रही है. इसके लिए उनके द्वारा भोपाल में आवेदन किया गया था.आदिम जाति विभाग की सहायक आयुक्त आशा चौहान ने बताया की जनजातिया कार्य विभाग की योजना है, जिसका नाम विदेश अध्ययन योजना है. इस योजना में 2003 से लेकर अभी तक प्रदेश के करीब 70 बच्चे का इस योजना में चयनित हुए हैं. खंडवा के दो बच्चें भी इस योजना से लाभान्वित हुए है.

ये भी पढ़ें- MP में स्थायी टीचर्स की भर्ती नहीं, एक लाख से ज्यादा अतिथि शिक्षकों से करायी जा रही पढ़ाई, HC ने मांगा जवाब

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close