MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Elections) के मंदसौर (Mandsaur) की मल्हारगढ़ (Malhargarh) विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम सिसोदिया (Parshuram Sisodia) का विलखते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि परशुराम का टिकट फाइनल होने के बाद पार्टी में चल रहे विरोधों से व्यथित होकर सिसोदिया कांग्रेस प्रत्याशी कार्यालय की ओपनिंग में फफक-फफक कर रोने लगे.
MP के मंदसौर की मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम सिसोदिया का विलखते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में परशुराम फफक-फफक कर रोते हुए देखा जा सकता है.
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) October 23, 2023
पढ़ें पूरी खबर-https://t.co/jGj3xrXTJp#congress #mpnews #MPElections2023 pic.twitter.com/3hwmDqwDuk
श्यामलाल के समर्थक घड़ीयाली आंसू दे रहे करार
साल 2028 के चुनाव में प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Dewda) से हारे परशुराम सिसोदिया को कांग्रेस (Congress) ने अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि इससे पहले चुनाव में प्रत्याशी रह चुके श्यामलाल जोकचंद (Shyamlal Jokchand) के समर्थक परशुराम की उम्मीदवारी से नाराज है और वो इनके खिलाफ लगातार शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं और टिकट बदले जाने की मांग कर रहे हैं.वहीं लगातार हो रहे विवाद से परेशान परशुराम सिसोदिया कार्यालय की ओपनिंग में फफक-फफक कर रोने लगे. हालांकि इस वीडियो में कुछ लोग परशुराम सिसोदिया को सहानुभूति देते नजर आ रहे हैं. वहीं श्यामलाल के समर्थक इसे जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए बहाए गए घड़ीयाली आंसू करार दे रहे हैं.
ये भी पढ़े: MP में टिकट पर कलह: कांग्रेस-BJP में असंतोष बरकरार, नाराज नेताओं का विरोध प्रदर्शन जारी
उम्मीदवार का नाम वापस नहीं लेने पर निर्दलीय से मैदान में उतरने की दी चेतावनी
श्यामलाल समर्थकों का आरोप है कि श्यामलाल पिछले तीन दशकों से सक्रिय है. मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से लगभग 40 हजार मेघवाल समाज के मतदाता है, लेकिन आलाकमान ने उनको प्रतिनिधित्व का मौका नहीं दिया. पार्टी को निर्णय बदलना चाहिए अन्यथा निर्दलीय मैदान में होंगे.
Congress की आपसी तकरार क्या पहुंचा सकती BJP को फायदा ?
वहीं सूत्रों की माने तो इस विरोध का भय परशुराम को सता रहा है. दरअसल, परशुराम सिसोदिया को अपना टिकट बदले जाने का भय सता रहा है. साथ ही वो काफी चिंतित नजर आ रहे है कि अगर श्यामलाल जोकचंद निर्दलीय से कांग्रेस के बागी उम्मीदवार बनकर मैदान में उतरते है तो इसका सीधा फायदा बीजेपी (BJP) को मिलेगा.
ये भी पढ़े: BJP में नीमच से भी उठे बगावत के स्वर: पूर्व मंत्री कैलाश चावला और पूर्व विधायक विजेंद्र ने खोला मोर्चा