बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) मुरैना स्थित शनि देव धाम ऐंती पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) भी मौजूद रहे. इस दौरान मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) की सरकार भारी बहुमत से फिर बन रही है, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि वो सीएम पद की रेस में शामिल नहीं हैं.
कल ईवीएम पर सवाल उठायेगी कांग्रेस
वहीं कांग्रेस की एग्जिट पोल पर सवाल खड़े करने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अभी कल तक और रुक जाइये. ईवीएम पर भी वो सवाल खड़े करेंगे.
सीएम की रेस में नहीं शामिल हैं नरोत्तम मिश्रा
वहीं इस बार एमपी में सरकार और मुख्यमंत्री के रेस के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है और पार्टी जो नाम तय करेगी वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेगा. 230 विधायकों में से कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है. उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी दौड़ में नहीं हूं.
ये भी पढ़े: ज्योतिरादित्य सिंधिया के शाही महल पहुंचे जेपी नड्डा, नरेंद्र तोमर से दूरी के क्या है सियासी मायने?