MP Election 2023: चुनाव प्रचार के दौरान 'काम से ज्यादा राम का सहारा' क्यों ले रहे राकेश सिंह ? 

MP Election 2023: BJP के वरिष्ठ नेता और जबलपुर सांसद राकेश सिंह को अपनी उपलब्धियां दर्शाने के लिए लंबी फेहरिस्त है, लेकिन विधानसभा चुनाव में वो ‘काम के बजाय राम का सहारा' लेते ज्यादा दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
प्रचार के दौरान अपने कामों से ज्यादा श्रीराम मंदिर और सरयू नदी का जिक्र कर रहे सिंह

MP Vidhan Sabha Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह (Rakesh Singh) मध्य प्रदेश की जबलपुर संसदीय सीट (Jabalpur Seat) पर लगातार चार बार जीत का परचम फहरा चुके हैं और अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के नाम पर उनके पास अपनी उपलब्धियां दर्शाने के लिए लंबी फेहरिस्त है, लेकिन विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) में वो ‘काम के बजाय राम का सहारा' लेते ज्यादा दिख रहे हैं.

राकेश सिंह  ने कहा राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि आस्था का विषय

दरअसल, जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के गोरखपुर इलाके में चुनाव-प्रचार के दौरान 'पीटीआई-भाषा' को दिए एक साक्षात्कार में लोकसभा में भाजपा नेता सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उन्हें भगवान राम के नाम पर वोट मांगने से कोई परहेज नहीं है. हालांकि उनकी पार्टी भाजपा बार बार कहती रही है कि राम मंदिर निर्माण उसके लिए चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि आस्था का विषय है.

Advertisement

ये भी पढ़े: MP Election 2023 : CM शिवराज का प्रियंका गांधी से सवाल- क्या कांग्रेस बच्चों को भूखा मारना चाहती है?

बता दें कि राकेश सिंह ने छात्र राजनीति से अपने सियासी सफर की शुरुआत की और वो मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

Advertisement

प्रचार के दौरान क्यों श्रीराम मंदिर और सरयू नदी का जिक्र कर रहे सिंह? 

इधर, चुनाव प्रचार के दौरान वो बतौर सांसद अब तक किए गए विभिन्न विकास कार्यों को जनता को गिना रहे हैं. लेकिन साथ ही वो चुनाव जीतने पर 'समृद्ध जबलपुर' बनाने और ग्वारीघाट और तिलवाराघाट को श्रीराम की नगरी अयोध्या स्थित सरयू नदी के तट की तर्ज पर विकसित करने का वादा दोहराना भी नहीं भूलते. वो अक्सर अपनी सभाओं और सम्मेलनों में ग्वारीघाट और तिलवाराघाट के बहाने अयोध्या, श्रीराम मंदिर और सरयू नदी का जिक्र करते चलते हैं.

Advertisement

क्या वह भगवान राम के नाम पर वोट मांग रहे हैं, इस सवाल पर पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे चार बार के सांसद सिंह ने कहा,‘‘ भगवान राम तो मेरी रगों में बसे हैं, लेकिन भगवान राम के अस्तित्व को ही नकारने वाले और सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करने वालों के साथ खड़े होने वाली कांग्रेस के 'दोहरे मापदंड' को अब राज्य की जनता स्वीकार नहीं करेगी.''

ये भी पढ़े: पखांजूर में आर्कषक मतदान केंद्र: ट्रांसजेंडर के लिए पहली बार बनाया गया 'रेनबो बूथ', सुरक्षा में थर्ड जेंडर तैनात

राम तो हमारे नसों में बसे हैं: राकेश सिंह

यह पूछे जाने पर कि जब आपने इतने सारे विकास कार्य किए हैं तो आपको चुनावी सभाओं में राम मंदिर और अयोध्या की दरकार क्यों पड़ रही है और वो भी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए, इसका कोई सीधा जवाब न देते हुए राकेश सिंह ने कहा, 'क्यों नहीं करना चाहिए? कौन ऐसा है जिसके भीतर भगवान राम नहीं है?' उन्होंने कहा, 'सनातन धर्म को मानने वाला ऐसा कौन होगा जिसके जीवन की अंतिम यात्रा भगवान राम के नाम के साथ समाप्त न होती हो. राम तो हमारे नसों में बसे हैं.'

कांग्रेस को भगवान राम का 'नकली भक्त' दिया करार

हालांकि इस दौरान सिंह ने कांग्रेस और उसके नेताओं को भगवान राम का 'नकली भक्त' करार दिया और साथ ही आरोप लगाया कि वो सिर्फ चुनाव के मौसम में जनता को गुमराह करने के लिए खुद को राम भक्त बताते फिरते हैं. उन्होंने कहा, 'ये वही लोग हैं जो आज सनातन धर्म पर सवाल खड़े करने और उसे समाप्त करने की बात करने वालों के साथ खड़े हैं...और यहां भगवा डालकर अगर ये कहते हैं कि हम सनातनी हैं तो ये दोहरे मापदंड अब राज्य की जनता स्वीकार नहीं करेगी.'

ये भी पढ़े: MP के इस मंदिर में दिवाली पर प्रसाद में बाटंते हैं सोना-चांदी और आभूषण, लग जाता हैं भक्तों का तांता

भाजपा उम्मीदवारों की राह और हो जाएगी भी आसान

जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में राकेश सिंह का मुकाबला कांग्रेस के दो बार के विधायक और राज्य के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत से हैं. भनोत के पक्ष में प्रचार करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नौ नवंबर को जबलपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह जिले की पश्चिम और पूर्व विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा भी करेंगे. सिंह ने इससे संबंधी एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव प्रचार के लिए जबलपुर आने से उनकी राह और भी आसान हो जाएगी. उन्होंने कहा, 'भाजपा उम्मीदवारों की राह और भी आसान हो जाएगी.'

सिंह ने कहा- भाजपा हर चुनाव बेहद गंभीरता से लड़ती है

लोकसभा के मुकाबले विधानसभा चुनाव की चुनौतियों के बारे में सवाल किए जाने पर राकेश सिंह ने कहा, 'चुनाव विधानसभा का हो या लोकसभा का, भाजपा हर चुनाव बेहद गंभीरता से लड़ती है और हम यहां भी वही कर रहे हैं, लेकिन जब जनता का आशीर्वाद मिल जाता है तो राहें आसान हो जाती हैं.' उन्होंने दावा किया, 'विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद इस बार भाजपा को मिल रहा है.'

ये भी पढ़े: MP Election : सीधी में PM मोदी की गर्जना- कांग्रेस ने केवल उन्हीं को आगे बढ़ाया, जो दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाते थे

कांग्रेस के उम्मीदवार भनोत कितनी बड़ी चुनौती हैं, इस बारे में सिंह ने कहा, 'जनता के आशीर्वाद के कारण सारी चुनौतियां समाप्त हो जाती हैं.' भाजपा सांसद ने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा जिस जबलपुर को लोग पहले 'बड़ा गांव' कहते थे, उसे आज उन्होंने 'महानगर' की श्रेणी में खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि बतौर सांसद उनके कई सारे काम ऐसे हैं जो मध्य प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भी नहीं है.

आईटी पार्क से  10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

ये पूछे जाने पर की विधानसभा चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं और लोकसभा के अलग, तो सिंह ने कहा कि जिन मुद्दों को उन्होंने गिनाया है वह स्थानीय ही हैं. उन्होंने कहा, 'आईटी पार्क पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बनाया गया है, जिसका तीसरा चरण पूरा होने वाला है. इससे 10,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर जबलपुर में बन रहा है. इसके बनने से न सिर्फ ट्रैफिक की समस्या दूर होगी, बल्कि बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा. देश का दूसरा सबसे बड़ा रिंग रोड इसी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पास से गुजरेगा. इससे जबलपुर का भविष्य में कायाकल्प होने वाला है. यह सभी स्थानीय मुद्दे हैं.'

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष का दावा- हम 32 सौ रुपये में खरीदेंगे धान, बीजेपी ने 31 सौ का वादा किया था

भाजपा द्वारा शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किए जाने के मद्देनजर उनकी भावी संभावनाओं के बारे में किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सवाल बेमानी है. उन्होंने कहा, 'मेरी जिम्मेदारी अपनी विधानसभा सीट के साथ ही जबलपुर की अधिक से अधिक सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करना है. साथ ही महाकौशल सहित मध्य प्रदेश की बाकी सीटों पर भी भाजपा विजयी हो और प्रदेश में फिर से हमारी सरकार बने, इसमें मेरा जो भी योगदान हो सकता है, वह मैं योगदान दूं, यह मेरी जिम्मेदारी है.

एक चरण में होगा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 

बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. वहीं मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी.

ये भी पढ़े: पखांजूर में आर्कषक मतदान केंद्र: ट्रांसजेंडर के लिए पहली बार बनाया गया 'रेनबो बूथ', सुरक्षा में थर्ड जेंडर तैनात

Topics mentioned in this article