विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2023

MP Crime News: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो में कैद हुआ खौफनाक मंजर

MP Crime : इस झगड़े में  दो महिला‌ और दो पुरुषों‌ को गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जबकि बाकी को मामूली चोटें आई हैं. इधर एक पक्ष के फरियादी ने पुलिस पर पक्षपात के आरोप भी लगाए हैं. 

MP Crime News: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो में कैद हुआ खौफनाक मंजर

Madhya Pradesh Crime News : ग्वालियर (Gwalior) के एक गांव में जमीन संबंधी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें इस झगड़े की खौफनाक तस्वीरें दिख रही हैं. दोनों ही पक्ष एक दूसरे के खिलाफ लाठी और डंडे लेकर मारते हुए दिख रहे हैं .घटना ग्वालियर के हस्तिनापुर गांव की है. इस झगड़े में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और तनाव की स्थिति बन गई है. 

चार की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि जाटव समाज के दो परिवारों के बीच गांव के खेत की मेड़ को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है. इसी बात पर दोनों पक्ष फिर से आमने - सामने भीड़ गए. पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही तरफ के लोग घरों से लाठी, डंडे निकालकर ले आए और एक दूसरे पर टूट पड़े. इस झगड़े में  दो महिला‌ और दो पुरुषों‌ को गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जबकि बाकी को मामूली चोटें आई हैं. इधर एक पक्ष के फरियादी ने पुलिस पर पक्षपात के आरोप भी लगाए हैं. 

ये भी पढ़ें MP News: नाबालिग बच्ची ने दो युवकों पर लगाए सनसनीखेज आरोप...पुलिस ने किया आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

क्रॉस केस दर्ज 

SDOP बेहट संतोष पटेल ने बताया कि दो पक्षों के बिच विवाद हुआ है. इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की गई है. क्रॉस FIR दर्ज कर ली गई है. बेहट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें Satna: चार बाई चार की दुकान के मालिक को थमा दिया पौन 20 लाख का बिल, अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close