विज्ञापन

खोली चौकदार की पोल, तो नाराज़ होकर कर दी चरवाहे की पिटाई

Crime : हमले के वक्त लोला प्रसाद बकरियां चरा रहे थे. उनके साथ की कई बकरियां अब गायब हैं. बताया गया है कि हमलावरों ने उन्हें पकड़कर मारा और घायल हालत में छोड़कर भाग गए.

खोली चौकदार की पोल, तो नाराज़ होकर कर दी चरवाहे की पिटाई
खोली चौकदार की पोल, तो नाराज़ होकर कर दी चरवाहे की पिटाई

Crime News : मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक चरवाहे की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि चरवाहे ने वन विभाग को जंगल में हो रही लकड़ी चोरी की सूचना दी थी. इस बात से नाराज होकर वन चौकीदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर चरवाहे को पीट दिया. घायल चरवाहा अब अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. घटना पडवनिया गांव के रहने वाले 55 साल के लोला प्रसाद यादव के साथ हुई. उन्होंने जंगल में पेड़ काटे जाने की जानकारी वन विभाग को दी थी. इसी सूचना पर विभाग ने छापा मारा. इससे नाराज होकर चौकीदार सौखीलाल आदिवासी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोला प्रसाद की लाठी-डंडों से पिटाई की. फिर उन्हें बुरी हालत में जंगल में फेंक दिया गया.

जब ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे, तो उन्हें जंगल में लोला प्रसाद घायल हालत में मिले. उन्होंने परिजनों को खबर दी. इसके बाद परिजन उन्हें मझगवां के अस्पताल ले गए. वहां से हालत बिगड़ने पर उन्हें सतना जिला अस्पताल भेजा गया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मझगवां थाने की पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. लोला प्रसाद के बेटे कमलेश यादव का कहना है कि चौकीदार सौखीलाल जंगल से अवैध रूप से हरे पेड़ कटवाकर बेचता था. इसी बात की जानकारी उनके पिता ने वन विभाग को दी थी. इससे नाराज होकर हमला किया गया.

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

हमले के वक्त लोला प्रसाद बकरियां चरा रहे थे. उनके साथ की कई बकरियां अब गायब हैं. बताया गया है कि हमलावरों ने उन्हें पकड़कर मारा और घायल हालत में छोड़कर भाग गए. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें : 

• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close